
अक्सर आपने देखना होगा, की बरसात में पानी से स्टील या लोहे की चीजें यदि बारिश में रह जाएं तो उनपर जंक लगना शुरू हो जाता है, जिससे वह चीजें खराब हो जाती है। ऐसी ही कुछ समस्या पानी और नमी के कारण कार में भी देखने को मिलती है, जिसे कई बार हम नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यह एक बड़ी परेशानी बन सकती है। जी हाँ, यहाँ हम बात कर रहे हैं कार के अंडरबॉडी कोटिंग की यदि लंबे समय तक कार की अंडर बॉडी में पेंट नही होता है तो पानी और नमी की वजह से कार में जंग लगने का खतरा बना रहता है।
यह भी देखें: सभी किसानों को 50,000 रुपये दे रही सरकार बस पक्का थ्रेसिंग फ्लोर बनवाएं और पाएं, आज ही भर लें ये फॉर्म
क्या है अंडरबॉडी कोटिंग
अंडरबॉडी कोटिंग एक सुरक्षात्मक परत है जो वाहन के निचले हिस्से में लगाया जाता है। कार के निचले हिस्से के लिए एक स्पेशल अंडर बॉडी कोटिंग सर्विस होती है, जिसमे कार के निचले हिस्से में एक खास मटीरियल का स्प्रे से पेट किया जाता है। यह स्पेशल पेंट पानी, धूल-मिट्टी से गाड़ी को सुरक्षित रखा है, इस कोटिंग से कार की अंडरबॉडी पर कोई असर नही होता।
ऐसे में खासतौर पर बारिश के समय में कार में यह कोटिंग बेहद ही जरूरी होती है, यदि यह सर्विस आपको कंपनी के शोरूम में नहीं मिलती तो आप किसी प्रोफेशनल से किसी प्राइवेट सर्विस सेंटर से भी अपनी कार में इस सर्विस को अप्लाई कर सकते हैं। आमतौर पर इसकी कीमत 5 हजार से 10 हजार रुपये से शुरू होती है।
यह भी देखें: Ola बाइक इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार खत्म! डिलीवरी शुरू, खरीदारों के घर आने लगी ये धांसू बाइक
कैसे बचाए अपनी गाड़ी को
बारिश के मौसम में आप चाहे कितनी भी सुरक्षा से अपनी गाड़ी चलाए लेकिन बरसात के गड्ढे और टूटी सड़कों पर जमा कीचड़ और पानी से कभी न कभी तो आपको अपनी गाड़ी निकालनी ही पड़ती है। ऐसे में गड्ढे में जमा पानी जब आपकी गाड़ी के निचले हिस्से पर लगता है तो इससे अंडरबॉडी में जंग लगने का खतरा बढ़ता है इससे बचाने के लिए आपको समय-समय पर अपनी गाड़ी पर अंडर बॉडी कोटिंग सर्विस करवाना चाहिए।
यह भी देखें: Retirement Age: योगी सरकार ने इन कर्मचारियों को दिया बड़ा तोहफा, रिटायरमेंट की बढ़ा दी उम्र