गेमर्स सावधान! इस तारीख को बंद हो रही गूगल की बड़ी सर्विस, जाने पूरी खबर

गेमिंग प्रेमियों के लिए आई बुरी खबर! गूगल अपनी एक पॉपुलर सर्विस को जल्द बंद करने जा रहा है। अगर आप भी इसका इस्तेमाल करते हैं, तो जान लें बंद होने की तारीख, वजह और आगे इसका क्या विकल्प रहेगा। कहीं ऐसा न हो कि आखिरी दिन आपको बड़ा झटका लग जाए, पूरी डिटेल यहां पढ़ें!

By Pinki Negi

गूगल ने अपने स्टीम सर्विस को लेकर एक बड़ा ऐलान किया है, ऐसे में अगर आप भी गूगल की स्टीम सर्विस का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस घोषणा में यह बताया गया है की 2025 के अंत तक क्रोमबुक पर स्टीम बीटा का स्पोर्ट पूरी तरह से खत्म कर दिया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, जो क्रोमबुक यूजर्स इस बीटा ऐप को लांच करने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें पॉप-अप मैसेज के माध्यम से प्रोजेक्ट बंद होने की जानकारी दिखाई दे रही होगी।

यह भी देखें: क्या WhatsApp चैट्स वाकई में सेफ हैं? जानें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन की पूरी सच्चाई

2026 से बंद हो जाएगी ये सेवा

बता दें, गूगल ने 1 जनवरी, 2026 की तारीख तय की है, जिसके बाद स्टीम पूरी तरह खत्म हो जाएगा, इससे यूजर्स न तो स्टीम लांच कर पाएंगे, न ही नए गेम इंस्टॉल कर सकेंगे और न ही प्लेटफॉर्म तक पहुँच सकेंगे। इस तारीख के बाद पहले से इंस्टॉल किए गए गेम्स भी अपने आप डिवाइस से हट जाएंगे।

क्या है स्टीम?

स्टीम एक पीसी गेमिंग प्लेटफॉर्म है, जिसके जरिए यूजर कम्प्यूटर पर खेले जाने वाले सभी गेम्स को डाउनलोड कर सकते हैं। गूगल ने वर्ष 2022 में स्टीम के साथ मिलकर इसका बीटा वर्जन को क्रोम बुक के लिए रोलआउट किया था। यहाँ से हजारों गेम खरीदे, डाउनलोड या किराए पर लिए जा सकते हैं, पहले यह केवल Windows, macOS, Linux के लिए उपलब्ध था, लेकिन स्टीम बीटा के जरिए 99 चुनिंदा पीसी गेम क्रोमबुक पर भी खेले जा सकते थे।

यह भी देखें: सिर्फ इंटरनेट चलाना काफी नहीं! स्मार्ट यूजर्स ही जानते हैं डेटा बचाने की ये 5 ट्रिक्स

क्या होगा क्रोमबुक गेमर्स पर असर

गूगल की और से पहले ही क्रोमबुक यूजर्स को इस बदलाव का नोफिकेशन भेजना शुरू कर दिया गया है। स्टीम बीटा 31 दिसंबर, 2025 तक पूरी तरह सक्रिय रहेगा। जिसके बाद यूजर्स को पीसी-क्वालिटी गेमिंग के लिए NVIDIA GeForce Now या Xbox Cloud Gaming जैसी क्लाउड सेवाओं का सहारा लेना होगा। भारत में भी अधिकतर युवा गेमर्स ने महंगे गेमिंग लैपटॉप के बगैर स्टीम बीटा के जरिए पीसी गेमिंग का मजा लिया।

हालाँकि गूगल की घोषणा के बाद जब यह फीचर बंद हो जाएगा तो इसके लिए यूजर्स को अब एंड्रॉइड गेमिंग या थर्ड-पार्टी क्लाउड प्लेटफार्म का सहारा लेना पड़ सकता है। इनके जरिए डेटा खपत और सब्सक्रिप्शन खर्च बढ़ने की सम्भवना अधिक रहेगी।

यह भी देखें: गेमिंग के दीवानों के लिए OnePlus का नया फोन – मिलेगा 144Hz डिस्प्ले और पावरफुल प्रोसेसर

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें