
अगर आप भी AC खरीदने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए अच्छा मौका हो सकता है। मॉनसून शुरू होने के बाद से लोगों को गर्मी से बड़ी राहत मिली है। हालाँकि वातावरण में नमी के कारण उसम और चिपचिपाहट बनी हुई है, जिससे बचने के लिए अधिकतर लोग स्प्लिट एसी खरीदने का प्लान कर रहे हैं। तो बता दें इस समय फिल्पकार्ट पर Freedom Sale चल रही है और सेल ऑफर में 1.5 टन Split AC की कीमतों में बड़ी कटौती चल रही है, ऐसे में आप भी डिस्काउंट ऑफर का फायदा उठाकर एसी की खरीद कर सकते हैं।
यह भी देखें: 1 टन का एसी 8 घंटे में कितनी यूनिट बिजली खपत करता है? जानें कितना आएगा बिजली का बिल
Freedom Sale का उठाए फायदा
फिल्पकार्ट की फ्रीडम सेल में कई इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर भारी डिस्काउंट चल रहा है, इस समय Samsung, LG, Blue Star समेत कई ब्रांड्स के स्प्लिट एसी की कीमतें आधी हो गई हैं। तो चलिए जानते हैं अलग-अलग ब्रांड्स के एसी की कीमतों की पूरी जानकारी।
Godrej 1.5 Ton Split AC
Godrej के 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 49,900 रूपये की कीमत में लिस्ट किया गया है, वहीं ऑफर की कीमत में 33% की कटौती के बाद अब इसे केवल 32,990 रूपये की किफायती कीमत में सेल किया जा रहा है। गोदरेज के स्प्लिट एसी में 4 वे एयर स्विंग का फीचर दिया गया है, जिसे अब कम कीमत में खरीदा जा सकता है।
यह भी देखें: लैपटॉप पर WhatsApp चलाते हैं? ये सीक्रेट ट्रिक बचाएगी आपकी प्राइवेट चैट्स!
Voltas 1.5 Ton Split AC
वोल्टास के 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 64,900 रूपये की कीमत में लिस्ट किया गया है, वहीं ऑफर की कीमत में 49% की कटौती के बाद अब इसे केवल 32,990 रूपये की किफायती कीमत में सेल किया जा रहा है। फ्लिपकार्ट में इस एसी के बदले पुराने एसी को 5100 रूपये तक की कीमत में एक्सचेंज किया जा सकता है।
Blue Star 1.5 Ton Split AC
फ्लिपकार्ट में ब्लू स्टार एसी के 1.5 टन स्प्लिट एसी की कीमत 64,250 रूपये है, वहीं सीएएम कंपनी की तरफ से इस एसी पर 43% के फ्लैट डिस्काउंट के बाद यह केवल 32,990 रूपये की किफायती कीमत में सेल की जा रही है। Blue Star के इस 1.5 टन स्प्लिट एसी पर ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।
LG 1.5 Ton Split AC
LG जो इलेक्ट्रॉनिक्स सामान की सेल करने वाली जानी-पहचानी कंपनी है, इसकी 1.5 टन स्प्लिट एसी को फ्लिपकार्ट में 78,990 रूपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। वहीं ऑफ सीजन और सेल पर कंपनी ग्राहकों को इस एसी पर 54% का जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है, जिससे इसे केवल 35,990 रूपये यानी आधी कीमत में सेल किया जा रहा है। ऐसे में ग्राहक इसपर ऑफर का फायदा उठाकर इसकी खरीद कर सकते हैं।
यह भी देखें: मीटर बायपास कर चला रहे थे एसी, बिजली विभाग की रेड से मचा हड़कंप, जानिए कितनी हो सकती है सजा