Susr Ki Sampatti Mein Damad Ka Hissa 2025: क्या दामाद को मिल सकता है ससुर की संपत्ति में हिस्सा? जानें नियम और दूर करें अपना भ्रम

क्या ससुर की संपत्ति पर दामाद का कोई अधिकार होता है? यह एक ऐसा सवाल है जो अक्सर लोगों के मन में आता है। हाल ही में एक कोर्ट केस ने इस पर स्थिति साफ कर दी है। क्या कोर्ट ने दामाद के पक्ष में फैसला सुनाया है? या फिर दामाद को खाली हाथ लौटना पड़ा? आइए जानते हैं क्या कहते हैं नियम।

By Pinki Negi

Susr Ki Sampatti Mein Damad Ka Hissa 2025: क्या दामाद को मिल सकता है ससुर की संपत्ति में हिस्सा? जानें नियम और दूर करें अपना भ्रम
Susr Ki Sampatti Mein Damad Ka Hissa 2025

कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या दामाद अपने ससुर की संपत्ति में हिस्सा मांग सकता है? केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में लोगो का भ्रम दूर कर दिया है. कानून के मुताबिक, भले ही समाज में दामाद को बेटे के सम्मान माना जाता है, लेकिन दामाद का अपने ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है. यदि दामाद ने अपने ससुर की प्रोपर्टी में पैसे भी लगाएं हो, तब भी वह अपना हिस्सा नहीं मांग सकता है.

क्या दामाद को मिल सकता है ससुर की संपत्ति में हिस्सा ?

भारतीय कानून के अनुसार, दामाद का ससुर की प्रोपर्टी में कोई हक नहीं होता है. हाल ही में केरल हाईकोर्ट में एक मामला सामने आया, जिसमे कोर्ट ने साफ कहा कि शादी के बाद दामाद को परिवार का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह ससुर की संपत्ति में अपना हिस्सा मांग सकें. दामाद को ससुर की संपत्ति में तभी हिस्सा मिल सकता है, जब ससुर अपनी मर्जी से वसीयत उसके नाम करें.

अगर कोई दामाद ससुर की प्रोपर्टी में धोखाधड़ी या जबरदस्ती से हिस्सा लेता है, तो उसे कानूनी गलत माना जायेगा. इसके अलावा बेटी को पिता की संपत्ति में जो हिस्सा मिलता है, वह सिर्फ उसी का होता है. दामाद का उस हिस्से पर कोई अधिकार नहीं होता है.

क्या था मामला ?

एक दामाद में अपने ससुर की प्रोपर्टी में अपना हिस्सा मांगा. दामाद का कहना है कि शादी के बाद परिवार ने उन्हें गोद ले लिया था और उनकी शादी ससुर की इकलौती बेटी से हुई है, इसलिए उसे उनकी संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए. जिसके बाद निचली अदालत और केरल हाईकोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि दामाद का अपने ससुर की संपत्ति में कोई कानूनी अधिकार नहीं होता, भले ही उसे परिवार का हिस्सा मान लिया गया हो. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यदि सास -ससुर अपनी मर्जी से दामाद को अपनी संपत्ति में हिस्से देते है तो उसका केवल उसी प्रोपर्टी में हिस्सा होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें