
कई लोगों के मन में सवाल उठता है कि क्या दामाद अपने ससुर की संपत्ति में हिस्सा मांग सकता है? केरल हाईकोर्ट ने इस मामले में लोगो का भ्रम दूर कर दिया है. कानून के मुताबिक, भले ही समाज में दामाद को बेटे के सम्मान माना जाता है, लेकिन दामाद का अपने ससुर की संपत्ति पर कोई अधिकार नहीं होता है. यदि दामाद ने अपने ससुर की प्रोपर्टी में पैसे भी लगाएं हो, तब भी वह अपना हिस्सा नहीं मांग सकता है.
क्या दामाद को मिल सकता है ससुर की संपत्ति में हिस्सा ?
भारतीय कानून के अनुसार, दामाद का ससुर की प्रोपर्टी में कोई हक नहीं होता है. हाल ही में केरल हाईकोर्ट में एक मामला सामने आया, जिसमे कोर्ट ने साफ कहा कि शादी के बाद दामाद को परिवार का हिस्सा माना जाता है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि वह ससुर की संपत्ति में अपना हिस्सा मांग सकें. दामाद को ससुर की संपत्ति में तभी हिस्सा मिल सकता है, जब ससुर अपनी मर्जी से वसीयत उसके नाम करें.
अगर कोई दामाद ससुर की प्रोपर्टी में धोखाधड़ी या जबरदस्ती से हिस्सा लेता है, तो उसे कानूनी गलत माना जायेगा. इसके अलावा बेटी को पिता की संपत्ति में जो हिस्सा मिलता है, वह सिर्फ उसी का होता है. दामाद का उस हिस्से पर कोई अधिकार नहीं होता है.
क्या था मामला ?
एक दामाद में अपने ससुर की प्रोपर्टी में अपना हिस्सा मांगा. दामाद का कहना है कि शादी के बाद परिवार ने उन्हें गोद ले लिया था और उनकी शादी ससुर की इकलौती बेटी से हुई है, इसलिए उसे उनकी संपत्ति में अधिकार मिलना चाहिए. जिसके बाद निचली अदालत और केरल हाईकोर्ट ने इस दावे को खारिज कर दिया. कोर्ट ने कहा कि दामाद का अपने ससुर की संपत्ति में कोई कानूनी अधिकार नहीं होता, भले ही उसे परिवार का हिस्सा मान लिया गया हो. इसके अलावा कोर्ट ने कहा कि यदि सास -ससुर अपनी मर्जी से दामाद को अपनी संपत्ति में हिस्से देते है तो उसका केवल उसी प्रोपर्टी में हिस्सा होगा.