
राज्य सरकार ने बिजली उपभोक्ताओं को फ्री बिजली का फायदा देने के लिए 125 यूनिट फ्री बिजली देने का ऐलान किया था, लेकिन कई लोग इसका लाभ लेने के लिए अलग -अलग बिजली कनेक्शन लेने का सोच रहे है. इस पर रोक लगाने के लिए अब ऊर्जा विभाग ने सख्त नियम बनाया है. ऊर्जा विभाग के चेयरमैन-कम-मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) ने सभी बिजली इंजीनियर को निर्देश दिए हैं कि एक ही घर में एक से ज्यादा कनेक्शन तभी मिलेंगे जब आवेदक अपने पिता द्वारा किए गए संपत्ति के बंटवारे का दस्तावेज़ दिखाएगा.
ऊर्जा विभाग ने बताया
ऊर्जा विभाग ने जानकारी दी कि कई बड़े मकानों में एक ही परिवार के सदस्य जैसे – भाई-बहन, माता-पिता अलग -अलग नामों से बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई कर रहे हैं. वह सोच रहे है कि उन्हें हर कनेक्शन पर 125 यूनिट मुफ्त बिजली का फायदा मिलेगा. जिसके बाद विभाग ने यह साफ किया है कि यह फायदा तभी मिलेगा जब संपत्ति का कानूनी बटवारा हुआ हो और उन्हें वह प्रमाण पत्र दिखाना होगा. बटवारें का डॉक्यूमेंट्स जमा करने के बाद नए कनेक्शन पर विचार किया जाएगा.
विभाग ऐसे आवेदनों का डेटा जमा कर रही है, जिससे भविष्य में कोई गड़बड़ी न हो. अगस्त में घर -घर जाकर जांच अभियान शुरू किया जाएगा. जांच में देखा जायेगा कि किस घर में कितने बिजली मीटर लगे हुए है.
बिजली कनेक्शन के नए नियम किरायेदारों पर भी होंगे लागू
सीतामढ़ी के कार्यपालक अभियंता ने कहा कि बिजली कनेक्शन के नए नियम अब किरायेदारों पर भी होंगे लागू होंगे. अगर किसी घर में पहले से एक कनेक्शन है, तो उसी नाम से दूसरे कनेक्शन नहीं मिलेगा. यदि किरायेदार को कनेक्शन चाहिए, तो उसे मकान मालिक के साथ एग्रीमेंट की कॉपी जमा करनी होगी.
राज्य सरकार ने 125 यूनिट फ्री बिजली देने की घोषणा की, साथ ही यह भी साफ कहा है कि एक परिवार को सिर्फ एक ही बिजली कनेक्शन मिलेगा. बिजली का गलत उपयोग रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जा रही है. अब घर में एक से ज्यादा बिजली कनेक्शन के लिए बंटवारे का कानूनी प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी होगा.