बड़ा फैसला, अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर मिलेगी एक लाख रुपये तक की छूट, ये हैं शर्तें देखें

महिलाओं के लिए प्रॉपर्टी खरीदना अब और आसान हो गया है। सरकार ने रजिस्ट्री पर मिलने वाली छूट को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 1 लाख रुपये कर दिया है। यह छूट 1 करोड़ रुपये तक की प्रॉपर्टी पर 1% स्टांप ड्यूटी के रूप में मिलेगी।

By Pinki Negi

बड़ा फैसला, अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री पर मिलेगी एक लाख रुपये तक की छूट, ये हैं शर्तें देखें
प्रॉपर्टी की रजिस्ट्री

यदि आप प्रोपर्टी खरीदने का सोच रहे है तो यूपी की महिलाओं के लिए अच्छी खबर है. उत्तरप्रदेश की महिलाओं को अब 1 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने पर 1 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी. राज्य सरकार ने महिलाओं को संपति खरीदने हेतु प्रोत्साहित करने के लिए यह महत्वपूर्ण बदलाव किया, जिसका नोटिफिकेशन प्रमुख सचिव स्टांप एवं पंजीयन अमित गुप्ता ने जारी कर दी है. पहले ये छूट सिर्फ 10 लाख रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलती थी, जिससे 10 हजार रुपए की ही बचत होती थी.

प्रॉपर्टी खरीदने पर मिलेगी 1% की स्टांप ड्यूटी

22 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में एक अहम फैसला लिया गया है. अब राज्य की महिलाओं को 1 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी खरीदने पर 1% की स्टांप ड्यूटी मिलेगी. सरकार के इस फैसले से महिलाओं को संपति खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उठाया कदम

योगी आदित्यनाथ सरकार ने महिलाओं को संपति में हिस्सा देने और उन्हें सशक्त बनाने के लिए ये बड़ा फैसला लिया. अब राज्य की सभी महिलाएं 1 करोड़ तक की प्रॉपर्टी खरीदने पर 1% की स्टांप ड्यूटी छूट का लाभ उठा सकते है. इससे पहले 23 फरवरी 2006 को समाजवादी पार्टी सरकार ने महिलाओं को 10 लाख रुपए की प्रॉपर्टी रजिस्टी पर स्टांप ड्यूटी में 1% की छूट दी थी. पिछले दो सालों में प्रोपर्टी के दाम बहुत बढ़ गए है, जिस वजह से योगी सरकार ने इस सीमा को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपए कर दिया है.

संपत्ति रजिस्ट्री पर बड़ी छूट

उत्तरप्रदेश की महिलाओं को स्टांप ड्यूटी में मिलने वाली छूट में बुधवार से बढ़ा बदलाव आ रहा है. अब 10 हजार रुपए के बदले 1 लाख रुपए की छूट का लाभ मिलेगा. स्टांप एवं पंजीयन राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने जानकारी दी की सरकार के इस कदम से महिलाओं को 1 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी पर 1% स्टांप ड्यूटी में छूट मिलेगी, जिससे उनके नाम पर संपत्ति का स्वामित्व बढ़ेगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें