
कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि ब्रिटिश सेना में सिख रेजिमेंट बनाई जा रही है, इस खबर को लेकर ब्रिटिश सरकार ने साफ कहा है कि उनकी सेना में सिख रेजिमेंट बनाने की कोई योजना नहीं है. इस बात की जानकारी ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय (MoD) ने दी. लॉर्ड सहोता ने रक्षा मंत्री लॉर्ड कोकर से इस बारे में सवाल किया था. लॉर्ड कोकर ने बताया कि वह इस पर विचार करेंगे, जिसके बाद से यह बहस शुरू हुई थी.
लॉर्ड सहोता ने 7 जुलाई को हाउस ऑफ लॉर्ड्स में यह सवाल उठाया था और कहा था कि ब्रिटिश राज के समय सिख सैनिकों ने बहादुरी से लड़ाई लड़ी थी, इसलिए ऐसी रेजिमेंट का गठन किया जाना चाहिए.
रक्षा राज्य मंत्री कोक ने कहा
सिख रेजिमेंट योजना को लेकर रक्षा राज्य मंत्री कोक ने सहोता को जवाब दिया कि वह उनके अनुरोध पर विचार करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि सहोता से मिलकर यह जानते में खुशी होगी कि सिख सैनिकों के योगदान को सम्मानित करने के लिए और क्या किया जा सकता है. इस जवाब से यह माना जा रहा है कि मंत्री ब्रिटिश सेना में एक सिख रेजिमेंट बनाने के प्रस्ताव के लिए संकेत दिए है.
सिख रेजिमेंट बनाने की कोई योजना नहीं
ब्रिटिश रक्षा मंत्रालय ने बताया कि ब्रिटेन में सिख रेजिमेंट बनाने की कोई योजना नहीं है, हालांकि इस मुद्दे पर कई सालों से चर्चा हो रही है. MoD का कहना है कि ऐसी रेजिमेंट बनाना ब्रिटेन के भेदभाव-विरोधी कानूनों और समानता अधिनियम का उल्लंघन होगा. वे सिखों के योगदान को महत्व देते हैं, लेकिन रेजिमेंट बनाने का विचार फिलहाल नहीं है.