
भारतीय रेलवे ने सीनियर सिटीजन को कोरोना महामारी के समय यात्रा करने के लिए टिकट में कुछ छूट दी थी, लेकिन कुछ समय बाद उसे बंद कर दिया था. अब सरकार और रेलवे इस सुविधा को दोबारा से शुरू करने का सोच रही है.
बुजुर्ग नागरिकों को रेलवे टिकट में मिलेगी छूट
रेलवे ने बुजुर्ग नागरिकों की मदद करने के लिए फिर से टिकट पर छूट देना शुरू कर दिया है. पहले 60 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों को टिकट किराए में 40% और महिलाओं को 50% की छूट मिलती थी. यह सुविधा मेल, एक्सप्रेस, राजधानी और शताब्दी जैसी ट्रेनों में मिलती थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के समय इसे बंद कर दिया था. अब सरकार फिर से इस सुविधा को शुरू करने की तैयारी कर रही है, ताकि यात्रा करना आसान हो जाएं. रेलवे में 1 अगस्त 2025 से नए नियम लागू होंगे.
इन नए नियमों के तहत टिकट छूट के अलावा एक सरकारी पहचान पत्र यानी ‘सीनियर सिटीजन कार्ड’ भी मिलेगा. इस कार्ड की मदद से बुजुर्गों को पेंशन, स्वास्थ्य और बैंकिंग जैसी सरकारी सुविधाएं मिलेंगी. इस सीनियर सिटीजन कार्ड से सीनियर सिटीजन को रेलवे टिकट बुकिंग में पक्की छूट और प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा महिला यात्रियों को पहले से ज़्यादा छूट मिल सकती है.
ऐसे करें टिकट बुकिंग
अब बुजुर्ग नागरिकों को ट्रेन टिकट में छूट का लाभ लेने के लिए अपना आधिकारिक सीनियर सिटीजन कार्ड दिखाना होगा. इस कार्ड के बिना रेलवे या दूसरी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा.
- ऑनलाइन बुकिंग – ऑनलाइन बुकिंग के लिए सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं और “सीनियर सिटीजन” का ऑप्शन चुनें, इसके बाद अपनी जानकारी भरें. जानकारी भरने के बाद आपको छूट का लाभ मिल जायेगा.
- काउंटर बुकिंग – रेलवे स्टेशन में आपको टिकट काउंटर पर अपना सीनियर सिटीजन का दिखाना होगा, ताकि टिकट लेते समय छूट मिल सकें.