School Closed: भारी बारिश के अलर्ट पर सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा, इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल

गोरखपुर जिले में 3 जुलाई से 6 जुलाई तक क्लास 1-8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है.

By Pinki Negi

School Closed: भारी बारिश के अलर्ट पर सभी स्कूलों में अवकाश की घोषणा, इन राज्यों में बंद रहेंगे स्कूल
School Closed

मानसून का महीना शुरू हो चुका है. कई राज्यों में भारी बारिश के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई है. कई राज्यों में 2-3 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिस वजह से रोड टूट गई है कहीं भी आने -जाने में परेशानी हो रही है. बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा खतरा स्कूल के बच्चों का होता है, उनके स्वास्थ्य को देखते हुए इन राज्यों में स्कूल बंद कर दिए है.

गोरखपुर जिले में बंद रहेंगे स्कूल

गोरखपुर जिले में 3 जुलाई से 6 जुलाई तक क्लास 1-8 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने यह आदेश जारी करते हुए बताया कि मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है. पिछले दो दिनों में ही जिले में 128 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई है, जिस वजह से कई जगहों पर पानी भर गया है.

जम्मू-कश्मीर में गर्मियों को छुट्टियां

इस बार जम्मू-कश्मीर ने गर्मी के रिकॉर्ड तोड दिए है. राज्य मे बहुत ज्यादा गर्मी होने से स्कूल शिक्षा विभाग ने फैसला लेते हुए कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 3 से लेकर 7 जुलाई तक सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई है.

उत्तराखंड में 3 जुलाई को छुट्टी

उत्तराखंड के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है, जिस वजह से 3 जुलाई को सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है. कई गांव ऐसे है जो नदियों या बरसाती नालों के पास है और वहां के बच्चों को नदी पार करके स्कूल जाना पड़ता है. इसलिए बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए 3 जुलाई को स्कूल बंद रहेंगे.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें