उत्तर प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर जारी है. बुधवार को लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग का कहना है कि 16 से 17 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना बनी रहेगी.

आज और कल भी बरसेंगे बादल
14 और 15 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों और पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश के साथ गरज-चमक देखने को मिलेगी. कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है.
उत्तर प्रदेश | राज्य के कुछ हिस्सों में खराब मौसम और बारिश की स्थिति को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूल आज बंद रहेंगे: लखनऊ डीएम विशाख जी अय्यर
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 14, 2025
बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूल बंद
मौसम की इस स्थिति को देखते हुए लखनऊ के जिला कलेक्टर ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. आदेश में कहा गया है कि भारी बारिश और खराब मौसम के कारण बच्चों को स्कूल न बुलाया जाए.
बादल फटा, पुल बह गए
हिमाचल प्रदेश और लद्दाख में भारी बारिश और बादल फटने से हालात गंभीर हो गए हैं. कुल्लू और शिमला जिलों में बादल फटने की घटनाओं के कारण कई पुल बह गए और 325 से ज्यादा सड़कें बंद करनी पड़ी हैं.
भारी नुकसान और जान हानि
अब तक के आंकड़ों के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश को करीब 2031 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 126 लोगों की जान जा चुकी है और 36 लोग लापता हैं. राहत-बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन कई दुर्गम इलाकों तक पहुंचना मुश्किल हो रहा है.
गांवों का संपर्क टूटा
कुल्लू जिले में कई पुल बह जाने से कई गांवों का संपर्क मुख्य सड़कों से कट गया है. शिमला जिले के गानवी खड्ड में आई अचानक बाढ़ ने कई घरों और दुकानों को नुकसान पहुंचाया है.