
यदि आप सुरक्षित भविष्य के लिए निवेश करने का प्लान बना रहे है तो SBI FD Scheme एक शानदार ऑप्शन है. इस स्कीम में आपको गारंटीड रिटर्न के साथ-साथ अच्छा रिटर्न भी मिलेगा. यदि आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं, तो देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) आपको बहुत अच्छा रिटर्न दे सकती है.
रेपो रेट में नहीं हुआ बदलाव
RBI ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट को नहीं बदला है, जिससे FD पर मिलने वाले ब्याज की दरों में गिरावट नहीं आई. RBI के इस फैसले से उन लोगों को राहत मिली, जिन्होंने FD में निवेश किया है.
SBI की FD ब्याज दरें
यदि आप एसबीआई में 2 से 3 साल से कम की FD करवाते है तो इस पर आपको सबसे ज्यादा 6.45% ब्याज मिलेगा. वहीं सीनियर सिटीजन के लिए यह ब्याज दर 6.95% है. अगर आप 5 से 10 साल तक की FD कराते हैं, तो सामान्य ग्राहकों को 6.05% और सीनियर सिटीजन को 7.05% तक का ब्याज मिलता है.
3 साल की एफडी पर मिलेंगे 4,05,053 रुपए
यदि आप SBI में 5 साल की एफडी में 3 लाख रुपए जमा करते हैं, तो मैच्योरिटी पर आपको कुल 4,05,053 रुपए मिलेंगे, इसमें 1,05,053 रुपए सिर्फ ब्याज के होंगे. अगर आप सीनियर सिटिज़न में आते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 4,25,478 रुपए मिलेंगे, इसमें 1,25,478 रुपए सिर्फ ब्याज के होंगे. जो लोग कम जोखिम में अच्छा रिटर्न चाहते है, उनके लिए एसबीआई की FD Scheme जबरदस्त ऑप्शन है.