
जब कोई व्यक्ति नौकरी के बाद रिटायर होता है, तो उसके पास कई जिम्मेदारी आ जाती है. लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं हैं. आज हम आपको ऐसे फॉर्मूले के बारे में बताएंगे, जिससे आप रिटायरमेंट होने के बाद हर महीने अच्छी कमाई कर सकते है. अगर आप 30 साल की उम्र से हर महीने 5,000 रुपए की SIP करते हैं, तो आप 55 साल की उम्र में रिटायर होने के बाद हर महीने 85,000 रुपये इनकम ले सकते हैं.
SIP और SWP क्या हैं?
SIP एक ऐसा प्लान है, जिसमें हर महीने थोड़ी-थोड़ी राशि म्यूचुअल फंड में लगाते हैं. इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप थोड़ा-थोड़ा निवेश करके एक बड़ा फंड बना सकते हैं. म्यूचुअल फंड में हर साल 12% रिटर्न मिलता है. वहीं SWP (Systematic Withdrawal Plan) में एक बड़ी रकम निवेश करनी होती है और फिर उसी निवेश से हर महीने या तिमाही एक फिक्स रकम निकालते है.
यदि आप पहले SIP से पैसा जमा करके एक बड़ा फंड बना लेते हैं और फिर रिटायर होने पर उसी फंड को SWP में डाल देते है तो हर महीने आप तय इनकम ले सकते हैं.
25 साल तक करें 5,000 रुपए की SIP
यदि आप 25 साल तक हर महीने 5,000 रुपए की SIP करते हैं, तो सालाना 12% रिटर्न के हिसाब से कुल 85,11,033 रुपये जमा हो जाएँगे. इस राशि में आपका निवेश 15,00,000 रुपये होगा और 70,11,033 रुपये का लाभ मिलेगा. वहीं अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश करते हैं, तो 55 साल की उम्र में आपके पास 85,11,033 रुपये होंगे.
ऐसे मिलेंगे हर महीने ₹85,000
अगर आप रिटायरमेंट होने के बाद हर महीने ₹85,000 कमाना चाहते हैं, तो 85 लाख रुपए को SWP के माध्यम से म्यूचुअल फंड में निवेश करें. अगर आपको इस निवेश पर सालाना 12% का रिटर्न मिलता है, तो आप लगभग 26 साल तक हर महीने 85,000 रुपये इनकम प्राप्त कर सकते हैं. इस तरह आप 26 साल में कुल 2,65,20,000 रुपए की आय ले सकते हैं.