RBI का नया नियम अब टाइम से पहले लोन चुकाने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू

लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. RBI अब फ्लोटिंग ब्याज दर वाले लोन पर कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा. यानी की अगर आप लोन की अवधि पूरी होने से पहले लोन का पूरा पैसा चुकाते है तो बैंक आपसे कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लेंगे.

By Pinki Negi

RBI का नया नियम अब टाइम से पहले लोन चुकाने पर नहीं लगेगा कोई चार्ज, 1 जनवरी 2026 से होगा लागू
RBI’s new rule

लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर है. RBI अब फ्लोटिंग ब्याज दर वाले लोन पर कोई प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लगेगा. यानी की अगर आप लोन की अवधि पूरी होने से पहले लोन का पूरा पैसा चुकाते है तो बैंक आपसे कोई एक्स्ट्रा शुल्क नहीं लेंगे. यह नया नियम 1 जनवरी 2026 से लागू होगा और सभी बैंकों के साथ-साथ नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों पर भी लागू होगा. इस नए नियम से होम लोन और MSE लोन लेने वाले करोड़ों लोगों को फायदा होगा.

नए नियम से किसे मिलेगा फायदा ?

इस नियम का फायदा खासतौर पर उन लोगों को मिलेगा, जिन्होंने घर लेने या अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है. अब कोई भी बैंक या NBFC उनसे प्री-पेमेंट चार्ज नहीं वसूल पाएगा. इसके अलावा अगर किसी ने अपने बिज़नेस के लिए या छोटे उद्यमों के लिए लोन लिया है, तो भी बैंक उनसे प्री-पेमेंट चार्ज नहीं लेंगे. लेकिन यह छूट कुछ संस्थाओं पर ही लागू होंगे .

इन संस्थाओं को नहीं मिलेगा लाभ

  • स्मॉल फाइनेंस बैंक
  • रीजनल रूरल बैंक
  • लोकल एरिया बैंक
  • टियर-4 अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक
  • NBFC–अपर लेयर (NBFC-UL)
  • ऑल इंडिया फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन

लोन चुकाने में मिलेगी राहत

अगर कोई व्यक्ति बड़ा बिज़नेस करने के लिए बताए गए संस्थानों जैसे -टियर-3 शहरी सहकारी बैंक, राज्य और केंद्रीय सहकारी बैंक, या अपर लेयर NBFC (NBFC-ML) से 50 लाख रुपए का लोन लेते है, तो उन्हे समय से पहले लोन चुकाने पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें