
राशन कार्डधारकों के लिए जरुरी जानकारी है. सरकार ने राशन कार्ड के नियमों में खास बदलाव किए है. जिसके अनुसार अब सभी लाभार्थियों को अपने डाक्यूमेंट्स समय पर चेक करवाने होंगे। यदि आपने अभी तक आधार कार्ड लिंक नहीं करवाया है या परिवार की जानकारी, पात्रता से संबंधी दस्तावेज अपडेट नहीं किए हैं, तो आपका राशन कार्ड से नाम हट जायेगा। इसलिए सरकार की सलाह है कि समय पर अपने डाक्यूमेंट्स क सत्यापन करवा लें.
राशन कार्ड अपडेट कराना जरुरी
सरकार ने राशन कार्ड को लेकर एक नया नियम जारी किया है. अब आपको राशन कार्ड का लाभ लेने के लिए आपको अपने जरुरी दस्तावेजों के साथ E-KYC करवाना भी करना होगा। यदि आपने अभी तक E-KYC नहीं करवाया है, तो आपका नाम राशन कार्ड से नाम काट दिया जायेगा।
E-KYC की अंतिम तिथि
सरकार ने कुछ राज्यों में E-KYC करने की लास्ट डेट तय कर दी है. सभी राज्यों में आखिरी तारीख अलग -अलग हो सकती है. इसलिए जल्दी से यह काम कर लें. सस्ती और फ्री राशन का लाभ लेने के लिए इस कार्ड को आधार और मोबाइल नंबर से जोड़ना बहुत जरुरी है, ताकि OTP के माध्यम से आपकी E-KYC प्रक्रिया आसानी से हो सकें।
CSC से करें E-KYC प्रक्रिया
राशन कार्ड की E-KYC करने के लिए आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या राज्य पोर्टल पर जाकर कर सकते है. ध्यान रखें कि राशन कार्ड में शामिल परिवार के हर सदस्य का KYC करना जरुरी है, यदि किसी सदस्य का KYC नहीं होता है तो उनका नाम कट सकता है. .