Ration Card e-KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे होगी, जानें सबसे आसान तरीका

भारत सरकार देश के करोड़ों लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ता और फ्री राशन उपलब्ध करवा रही है. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग कई कामों के लिए किया जाता है. सरकार ने राशन कार्ड का फायदा सही लोगो तक पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है.

By Pinki Negi

Ration Card e-KYC ऑनलाइन और ऑफलाइन ऐसे होगी, जानें सबसे आसान तरीका
Ration Card e-KYC

भारत सरकार देश के करोड़ों लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से सस्ता और फ्री राशन उपलब्ध करवा रही है. यह एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जिसका उपयोग कई कामों के लिए किया जाता है. सरकार ने राशन कार्ड का फायदा सही लोगो तक पहुंचाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य कर दिया है. हर 5 साल में राशन कार्ड का ई-केवाईसी करवाना जरूरी है. यदि आपके राशन कार्ड को 5 पूरे हो चुके है तो अपना ई-केवाईसी जल्द करवा लें. 

राशन कार्ड की ऑनलाइन ई-केवाईसी ऐसे करें 

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ‘Mera KYC’ ऐप और ‘Aadhaar FaceRD’ ऐप डाउनलोड करें.
  • अब ‘Mera KYC’ ऐप ओपन करें और अपनी लोकेशन दर्ज करें.
  • इसके बाद अपना आधार नंबर, कैप्चा कोड और मोबाइल नंबर डालकर, आए OTP को भरें.
  • अब आपके सामने आधार की सभी जानकारी आ जायेगी.
  • अब यहां से ‘Face e-KYC’ का ऑप्शन चुनें, जिसके बाद कैमरा ऑन हो जाएगा.
  • अब अपनी फोटो क्लिक करके सबमिट कर लें.
  • सबमिट करते ही आपकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.

ऑफलाइन ई-केवाईसी ऐसे करें

यदि आप ऑनलाइन e-KYC नही कर पा रहे है तो आप ऑफलाइन भी कर सकते है. इसके लिए आपको अपने नजदीकी राशन दुकान या CSC सेंटर पर जाकर e-KYC करवानी होगी. इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स जमा करने होंगे जैसे – आपका आधार कार्ड और राशन कार्ड. वहां आपका POS मशीन की मदद से बायोमेट्रिक वेरिफिकेशन किया जाएगा और साथ ही आधार नंबर को वेरिफाई किया जाएगा. वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपके राशन कार्ड का e-KYC हो जाएगा.




Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें