Train Late Refund Rule: कितनी देर ट्रेन लेट होने पर मिलता है रिफंड? जानें रेलवे का ऑफिशियल नियम

क्या आपको ट्रेन भी दो घंटे से ज्यादा लेट हो गई है तो भारतीय रेलवे नियम के तहत आप रिफंड पाने के लिए हकदार होंगे। लेकिन इसके लिए आपको कुछ जरुरी काम करना होता है जिसके बाद ही टिकट के पैसे मिलेंगे।

By Pinki Negi

Train Late Refund Rule: कितनी देर ट्रेन लेट होने पर मिलता है रिफंड? जानें रेलवे का ऑफिशियल नियम

Train Late Refund Rule: कई बार ट्रेन लेट होने की वजह से हमारा जरुरी काम छूट जाता है जिससे हमें कई दिक्क़ते आती है। ट्रेन लेट होने पर आप भारतीय रेलवे से रिफंड मांग सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ जरुरी नियम बनाए गए है जिसके तहत ही आपकी रिफंड मिलता है। आइए आज इस लेख में जानेंगे कि ट्रेन के कितनी देर लेट होने पर रिफंड प्राप्त होता है।

यह भी देखें- अब सिर्फ टिकटधारक यात्री को मिलेगी रेलवे स्टेशन में एंट्री! कहाँ से शुरू हो रहा ये प्रयोग, देखें

रिफंड कब मिलता है?

भारतीय रेलवे के नियम के तहत यदि आपकी ट्रेन निर्धारित समय से दो घंटे देरी करती है तो आपको इसका रिफंड दिया जाएगा। इस नियम के तहत वे ही यात्री टिकट का पैसा प्राप्त करेंगे जिनकी ट्रेन लेट होने की वजह से यात्रा प्रभावित होती है।

TDR क्या होता है और इसे कैसे फाइल करते हैं?

अगर आपको रिफंड चाहिए तो इसके लिए आपको टिकट TDR फाइल करना होगा इसे टिकट डिपॉजिट रसीद कहते हैं। इस प्रक्रिया के बाद ही आपको पैसा मिलता है।

आप स्टेशन पर जाकर भी TDR फॉर्म भर सकते हैं यदि आपने टिकट रेलवे स्टेशन के काउंटर से ख़रीदा था। इसके अतिरिक्त आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर टीडीआर फाइल कर सकते हैं।

यह भी देखें- रेलवे में निकला खास ऑफर, ट्रेन टिकट बुकिंग पर मिलेगा 20% का भारी डिस्काउंट

रिफंड के लिए इन बातों का रखें ध्यान

हम आपको रिफंड पाने के लिए कुछ आवश्यक बातें बता रहें हैं अगर आप इनका पालन करते हैं तो आपको जरूर ही रिफंड मिलेगा।

  • अगर आपको रिफंड चाहिए तो आपको तुरंत ही टीडीआर को फाइल करना है। यदि इस काम में लेट करेंगे तो रिफंड रिक्वेस्ट कैंसिल हो जाएगी।
  • जब आप टीडीआर फॉर्म भरते हैं तो इसमें डिटेल्स ध्यान से दर्ज करें। सबसे ज्यादा ध्यान आपको बैंक जानकारी भरने में देना है।
  • आपके पास ट्रेन से जुड़ी जानकारी का कुछ सबूत भी होना चाहिए जैसे टिकट का डिजिटल अथवा फिजिकल रिकॉर्ड।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें