PUC नहीं है फिर भी नहीं कटेगा चालान? जानिए वो नियम जिससे आधा भारत है अनजान!

भारत में गाड़ी चलाने के लिए कई जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है जैसे - ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट। इन दस्तावेजों के अलावा अब पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) का होना बहुत जरुरी है।

By Pinki Negi

PUC नहीं है फिर भी नहीं कटेगा चालान? जानिए वो नियम जिससे आधा भारत है अनजान!
PUC Certificate

भारत में गाड़ी चलाने के लिए कई जरुरी दस्तावेजों की जरुरत होती है जैसे – ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट। इन दस्तावेजों के अलावा अब पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) का होना बहुत जरुरी है। यदि आपके पास पॉल्यूशन सर्फिटिकटे नहीं है, तो आपका चालान कट सकता है। हालाँकि कुछ विशेष लोगों को इससे छूट मिलती है.

पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल सर्टिफिकेट (PUCC) क्या होता है ?

यह एक ऐसा प्रमाण पत्र है जो बताया है कि आपकी गाड़ी से निकलने वाला प्रदुषण तय सीमा के अंदर है या नहीं। इसका मतलब है कि यह सुनिश्चित करता है कि आपकी गाड़ी ज़रूरत से ज़्यादा प्रदूषण तो नहीं फैला रही है। देश में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए ये सर्टिफिकेट सभी गाड़ियों के लिए जारी कर दिया है।

इन लोगों को मिलती है छूट

यदि आप नई गाड़ी खरीदने का सोच रहे है तो आपको तुरंत पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनाने की जरुरत नहीं है। नई गाड़ी के लिए PUC सर्टिफिकेट पहले एक साल तक वैध रहता है, इसलिए एक साल तक आपका चालान नहीं कट सकता है. लेकिन एक साल पूरा होने के बाद आपको इसे हर 2 महीने में रिन्यू करना होगा।

इसके अलावा अगर आपकी कार में BS4 इंजन है, तो आपको हर 6 महीने में PUC सर्टिफिकेट रिन्यू करवाना होगा। वहीँ अगर आपकी कार्ड में BS6 इंजन है तो आपको हर एक साल में रिन्यू करवाना होगा।

PUC सर्टिफिकेट न होने पर कितना कटेगा चालान ?

जिन लोगों के पास PUC सर्टिफिकेट नहीं है, उनका 10,000 रूपये का चालान कट सकता है। इस सर्टिफिकेट को बनाने में केवल 80 -100 रूपये का खर्च आता है. लेकिन अलग -अलग राज्यों में इसकी कीमत में अंतर आ सकता है। इस सर्टिफिक्टे को आप किसी भी अधिकृत PUC केंद्र या कई पेट्रोल पंपों पर भी बनवा सकते हैं।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें