
अगर आप पढ़ाई में अच्छे है तो आपके लिए एक बेहतरीन मौका है. केंद्र सरकार ने देश केआर्थिक रूप से पिछड़े (EBC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) और डीएनटी (DNT) कैटेगरी के मेधावी छात्रों को बढ़ावा देने के लिए PM Yashasvi Yojana की शुरुआत की है. इस योजना के तहत 9वीं क्लास से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्रों को अलग -अलग लेवल पर स्कॉरशिप दी जाएगी। केंद्र सरकार इन मेधावी छात्रों को 1.25 लाख रुपये की स्कॉलशिप देगी। इसके अलावा कुछ कैटेगरी में स्कूल-कॉलेज की 2 लाख रुपये तक की फीस भी कवर की जाती है और लैपटॉप भी दिए जाते हैं।
पीएम-यशस्वी योजना क्या है ?
इस योजना की शुरुआत सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा की गई है, जिनका उद्देस्य ओबीसी, ओबीसी और डीएनटी वर्ग के छात्रों को क्लास 9 से लेकर पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई करने के लिए आर्थिक मदद करना।
इस योजना के पांच हिस्से है – प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप, टॉप क्लास स्कूल एजुकेशन स्कीम, टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन स्कीम और छात्र व छात्राओं के लिए हॉस्टल निर्माण। सभी हिस्सों के लिए अलग -अलग स्कालरशिप दी जाती है. टॉप क्लास एजुकेशन स्कीम के तहत छात्रों को 125,000 रुपये की स्कॉलरशिप की जाती है.
पीएम यशस्वी योजना की जरुरी बातें
इस योजना के अंतर्गत अलग -अलग लेवल पर आर्थिक सहायता दी जाती है, जो की इस प्रकार है –
- प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के अंतर्गत हर साल 4000 रूपये मिलेंगे।
पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप
ग्रुप | कोर्स | एकेडेमिक अलाउंस (रुपये) | ट्यूशन फीस (रुपये) | कुल स्कॉलरशिप (रुपये) |
ग्रुप-1 | डिग्री और पोस्ट ग्रेजुएशन लेवल के प्रोफेशनल कोर्स | 10,000 | 10,000 | 20,000 |
ग्रुप-2 | अन्य प्रोफेशनल कोर्स, डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट के लिए | 8000 | 5000 | 13,000 |
ग्रुप-3 | ऊपर के दोनों ग्रुप में नहीं आने वाले ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स | 6000 | 2000 | 8000 |
ग्रुप-4 | 10वीं के बाद नॉन डिग्री कोर्स | 5000 | 0 | 5000 |
टॉप क्लास स्कूल एजुकेशन
- 9वीं और 10वीं के छात्रों को 75,000 रूपये मिलेंगे।
- 11वीं और 12वीं के छात्रों को 1,25,000 रूपये मिलेंगे।
टॉप क्लास कॉलेज एजुकेशन
- प्राइवेट संस्थानों के लिए 2 लाख रूपये की ट्यूशन फीस
- प्राइवेट फ्लाइंग क्लब से पायलट की ट्रेनिंग के लिए 3.72 लाख रूपये
- हर महीने रहने -कहने के लिए 3,000 रूपये
- किताबों और स्टेशनरी के लिए 5000 रूपये
- लेपटॉप या कंप्यूटर खरीदने के लिए 45,000 रुपये दिए जायेंगे।
पीएम यशस्वी योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
जो OBC/EBC/DNT छात्र पहले से ही टॉप क्लास स्कूलों में पढ़ है, वह अपनी पिछली क्लास की परीक्षा में मिले नुम्बरो के साथ राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर आवेदन कर सकते है.
- सबसे पहले उम्मीदवार को नेशनलस्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- सबसे पहले आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एक यूजर आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से आप पोर्टल पर Login कर सकते है.
- इसके बाद आपके सामने NSP पोर्टल खुल जाएगा, अब स्कॉलरशिप का चयन करें और आवेदन फॉर्म को सही से भर लें.
- इसके बाद मांगे गए जरुरी दस्तावेजों को अपलोड करके फॉर्म को सबमिट कर लें.
- इसके बाद आपके स्कूल के नोडल अधिकारी आपके फॉर्म का ऑनलाइन वेरिफिकेशन करेंगे और राज्य सरकार की ओर से भी इसकी ऑनलाइन पुष्टि की जाएगी।