PM YASASVI Scholarship 2025: छात्रों को ₹1.25 लाख तक की स्कॉलरशिप पाने का मौका, अभी करें आवेदन

सरकार देश के छात्र-छात्राओं का विकास करने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर रही है, ऐसे ही OBC, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति (डीएनटी) से संबंध रखने वाले युवाओं के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है.

By Pinki Negi

PM YASASVI Scholarship 2025: छात्रों को ₹1.25 लाख तक की स्कॉलरशिप पाने का मौका, अभी करें आवेदन
PM YASASVI Scholarship 2025

सरकार देश के छात्र-छात्राओं का विकास करने के लिए कई तरह की योजनाएं शुरू कर रही है, ऐसे ही OBC, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, विमुक्त, घुमंतू और अर्ध-घुमंतू जनजाति (डीएनटी) से संबंध रखने वाले युवाओं के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत कक्षा 9 या 11 में पढ़ रह छात्रों को 1.25 लाख रुपये की स्कॉलरशिप मिलेगी. हालांकि इन बच्चों के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से कम होनी चाहिए.

टॉप परफॉरमेंस स्कूलों को मिलेगा लाभ

PM YASASVI Scholarship 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है. आवेदन की आखिरी डेट 31 अगस्त 2025 है. इन स्कॉलरशिप का लाभ उन छात्रों को मिलेगा, जो देश के ऐसे टॉप परफॉरमेंस वाले स्कूलों में पढ़ रहे हैं, जिनका कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में लगातार 100% रिजल्ट आता है.

छात्रों को मिलेगी 1.25 लाख रुपये की छात्रवृत्ति

प्रधानमंत्री यशस्वी स्कॉलरशिप योजना के अंतर्गत 9वीं और 10वीं क्लास के बच्चों को हर साल 75,000 रुपए और 11वीं -12वीं क्लास के बच्चों को 1.25 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है. इस छात्रवृत्ति का फायदा सिर्फ वहीं बच्चे ले पाएंगे जो राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित कम्प्यूटर आधारित यशस्वी प्रवेश परीक्षा में पास होंगे. यह एग्जाम 3 घंटे का होगा, जिसमे कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे- गणित से 30, विज्ञान से 20, सामाजिक विज्ञान से 25 और सामान्य अध्ययन से 25 होंगे.

PM YASASVI Scholarship 2025 में ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले NSP पोर्टल की वेबसाइट scholarships.gov.in पर जाएं.
  • वेबसाइट के होम पेज में दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • अब आपको अपना OTR रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद Login करें, जिसके बाद अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • फॉर्म में भरी हुई सभी जानकारी को सही से चेक करके, फॉर्म को सबमिट कर लें.
  • इसके बाद अपने एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें