
यदि आप अपने घर के बिजली बिल को कम या जीरो करना चाहते है तो आप अपने घर की छत्त पर सोलर पैनल लगा सकते है. इसके लिए सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत आपको सोलर पैनल लगाने पर 78,000 रूपये की सब्सिड़ी मिलेगी। सोलर सिस्टम इंस्टाल करने के लिए आप कई बैंकों जैसे – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से लोन ले सकते है, जो केवल 6% ब्याज पर पर लोन दे रहा है।
लोन के लिए आवेदन कैसे करें ?
सोलर सिस्टम इंस्टाल करने के लिए आपके पास छत या ज़मीन होनी चाहिए। ध्यान रखे जिस जगह पर आप सोलर पैनल लगा रहे है, उस पर आपका मालिकाना हक़ होना चाहिए। इसके अलावा अधिकतम आयु 65 वर्ष होनी चाहिए. अगर आप किसी और के साथ मिलकर आवेदन कर रहे हैं. तो अधिकतम आयु 75 वर्ष होनी चाहिए।
PM Surya Ghar योजना पर मिलेगी इतनी सब्सिड़ी
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार आपको सोलर पैनल लगवाने में आपको मदद करेगी। अगर आप 2 किलोवाट तक का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो सरकार उसकी कुल लागत का 60% देगी। वहीँ अगर आप 2 से 3 किलोवाट के बीच का सिस्टम लगवाते हैं, तो 2 किलोवाट के बाद की अतिरिक्त लागत का 40% आपको सब्सिडी के तौर पर मिलेगा। इस सब्सिडी का फायदा आपको अधिकतम 3 KW के सिस्टम पर ही मिलेगा।
- 1 किलोवाट सोलर सिस्टम पर: ₹30,000
- 2 किलोवाट सोलर सिस्टम पर: ₹60,000
- 3 किलोवाट या उससे ज़्यादा के सोलर सिस्टम पर: ₹78,000
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in/ पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको अपना राज्य और बिजली कंपनी चुननी होगी।
- यह पोर्टल आपको सही सोलर सिस्टम का आकार, उससे होने वाले फायदे और अलग-अलग वेंडरों की रेटिंग जैसी जरूरी जानकारी देगा।
- आप अपनी पसंद का वेंडर और सोलर यूनिट का ब्रांड चुन सकते हैं.
- जिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद, आप https://www.jansamarth.in पोर्टल पर जाकर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.