
Rishikesh Trip Guide: यदि आप घूमने का प्लान बना रहे है तो ये समय बहुत अच्छा है. अगले हफ्ते तीन दिन की छुट्टी है. इस मौके पर आप दिल्ली से 4-5 घंटे दूर ऋषिकेश घूमने का प्लान बना सकते हैं. यह जगह घूमने, एडवेंचर और आर्थिक स्थानों के लिए प्रसिद्ध है. आज हम आपको बताएंगे कि ऋषिकेश में आप कहां रुक सकते हैं और सस्ते में खाना कहां खा सकते है.
ऋषिकेश में रुकने के लिए बेस्ट जगह
ऋषिकेश में लक्ष्मण झूले के पास कई सस्ते हॉस्टल उपलब्ध है. झूला पुल से सिर्फ 5 मिनट की दूरी में यह हॉस्टल मिल जायेगा. यहाँ से गंगा और पूरे शहर का खूबसूरत नज़ारा दिखता है. यदि आप शांत जगह पर योग करना चाहते है, तो यह जगह सबसे बेस्ट है. यहां एक बेड का किराया सिर्फ 500 रुपए है और साथ ही स्वादिष्ट खाना भी मिलता है.

यहां मिलेगा 300 रुपए का बेड
ऋषिकेश में रुकने के लिए गो स्टॉप्स भी अच्छा और सस्ता ऑप्शन है. यह पतंजलि योग केंद्र के पास है और लक्ष्मण झूला और राम झूला से भी जाने का रास्ता है. यहां एक बेड का किराया सिर्फ 300 रुपए है और साथ ही खाने की व्यवस्था भी है.
ऋषिकेश में खाने की व्यवस्था
ऋषिकेश के छोले-भटूरे काफी फेमस है. त्रिवेणी घाट रोड पर एक हीराभाई की दुकान है, जो की 58 साल पुरानी है. इस दुकान में बहुत ही लाजवाब स्वाद के छोले-भटूरे मिलते है. अधिक फेमस होने के वजह से यहां सुबह 6 बजे से ग्राहकों की भीड़ लग जाती है, जो दिन के 1 बजे तक रहती है. शुक्रवार और शनिवार को यहां बहुत ज्यादा भीड़ होती है. इन छोले-भटूरे की कीमत सिर्फ 50 रुपए है. क बार खाने के बाद आप बार-बार यहाँ आना चाहेंगे.
ऋषिकेश के छोले कुलचे
ऋषिकेश में खाने के लिए “गुरु कृपा छोले कुलचे” एक बहुत मशहूर जगह है. यह स्टॉल पिछले 26 सालों से पुष्कर मंदिर रोड पर थाने के सामने लगता आ रहा है. यहां आपको छोले कुलचे के गरम चने का सूप भी मिलता है, जिसका स्वाद बहुत ही लाजवाब होता है. ये छोले कुलचे केवल 50 रुपए में पत्तल में दिए जाते हैं, जो पेट और मन दोनों को भर देते हैं. ये स्टॉल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक खुला रहता है.