
आजकल मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना हमारी दिन की शुरुआत नहीं होती है, हालांकि इसके हमारे कई कामों को आसान बना लिया है, लेकिन इसके जितने फायदे है उतने नुकसान भी है. आजकल मोबाइल हैक होने के कई मामले सामने आ रहे है. कुछ जासूस हमारी छोटी सी गलती का फायदा उठाकर बड़ी आसानी से हमारा फोन हैक कर लेते हैं. इसलिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय सावधान रहना बहुत ज़रूरी है.
स्मार्टफोन हैक होने के हो सकते है ये संकेत
अगर आपको अपने फोन में ये संकेत नजर आते है तो समझ लें कि आपका फोन हैक हो चुका है.
- अगर आपके फोन की बैटरी अचानक खत्म होने लगती है तो यह संकेत है कि आपका फोन हैक हो गया है. अक्सर हैकर्स आपके फ़ोन में ऐसे ऐप या सॉफ़्टवेयर डाल देते हैं जो बैटरी को बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ऐसा होने पर उसे नज़रअंदाज़ न करें.
- यदि आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो सावधान हो जाएं. अक्सर जासूसी ऐप्स फोन की लोकेशन लगातार ट्रैक करते रहते हैं, जिससे डेटा और बैटरी दोनों ज़्यादा खर्च होते हैं. जिस वजह से फोन के हार्डवेयर पर दबाव बढ़ता है और वह गर्म होने लगता है.
- अगर आपके मोबाइल का डाटा अचानक बहुत जल्दी खत्म होने लगता है तो वह हैक होने के संकेत हो सकता है. हैकर्स आपके फोन को ट्रैक करने या उसमें नुकसान पहुँचाने वाले सॉफ्टवेयर चलाने के लिए डेटा का इस्तेमाल करते हैं.
- यदि आपका फोन ज्यादा पुराना नहीं है और वह धीरे काम कर रहा है, जैसे कि ऐप खोलने में ज्यादा टाइम एलजी रहा है या स्क्रीन स्क्रॉल करते समय अटक रहा है, तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो सकता है.
- जब भी आप अपने फोन का कैमरा या माइक इस्तेमाल करते हैं, तो स्क्रीन पर ऊपर एक हरा डॉट बिंदु दिखाई देता है, अगर आपने कैमरा चालू नहीं किया है और फिर भी यह हरा डॉट दिख रहा है, तो यह इशारा आपके फोन हैक होने का हो सकता है. इस स्थिति में आपको तुरंत अपना फ़ोन बंद कर देना चाहिए.