आपके फोन से तो नहीं हो रही आपकी जासूसी, फोन में हो रही है ये चीजें तो समझो हैक हो रखा है

आजकल मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना हमारी दिन की शुरुआत नहीं होती है, हालांकि इसके हमारे कई कामों को आसान बना लिया है, लेकिन इसके जितने फायदे है उतने नुकसान भी है. आजकल मोबाइल हैक होने के कई मामले सामने आ रहे है.

By Pinki Negi

आपके फोन से तो नहीं हो रही आपकी जासूसी, फोन में हो रही है ये चीजें तो समझो हैक हो रखा है
Smartphone hack

आजकल मोबाइल फोन हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके बिना हमारी दिन की शुरुआत नहीं होती है, हालांकि इसके हमारे कई कामों को आसान बना लिया है, लेकिन इसके जितने फायदे है उतने नुकसान भी है. आजकल मोबाइल हैक होने के कई मामले सामने आ रहे है. कुछ जासूस हमारी छोटी सी गलती का फायदा उठाकर बड़ी आसानी से हमारा फोन हैक कर लेते हैं. इसलिए स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते समय सावधान रहना बहुत ज़रूरी है.

स्मार्टफोन हैक होने के हो सकते है ये संकेत

अगर आपको अपने फोन में ये संकेत नजर आते है तो समझ लें कि आपका फोन हैक हो चुका है. 

  • अगर आपके फोन की बैटरी अचानक खत्म होने लगती है तो यह संकेत है कि आपका फोन हैक हो गया है. अक्सर हैकर्स आपके फ़ोन में ऐसे ऐप या सॉफ़्टवेयर डाल देते हैं जो बैटरी को बहुत ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं, इसलिए ऐसा होने पर उसे नज़रअंदाज़ न करें.
  • यदि आपका फोन बहुत ज्यादा गर्म हो रहा है, तो सावधान हो जाएं. अक्सर जासूसी ऐप्स फोन की लोकेशन लगातार ट्रैक करते रहते हैं, जिससे डेटा और बैटरी दोनों ज़्यादा खर्च होते हैं. जिस वजह से फोन के हार्डवेयर पर दबाव बढ़ता है और वह गर्म होने लगता है.
  • अगर आपके मोबाइल का डाटा अचानक बहुत जल्दी खत्म होने लगता है तो वह हैक होने के संकेत हो सकता है. हैकर्स आपके फोन को ट्रैक करने या उसमें नुकसान पहुँचाने वाले सॉफ्टवेयर चलाने के लिए डेटा का इस्तेमाल करते हैं. 
  • यदि आपका फोन ज्यादा पुराना नहीं है और वह धीरे काम कर रहा है, जैसे  कि ऐप खोलने में ज्यादा टाइम एलजी रहा है या स्क्रीन स्क्रॉल करते समय अटक रहा है, तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो सकता है.
  • जब भी आप अपने फोन का कैमरा या माइक इस्तेमाल करते हैं, तो स्क्रीन पर ऊपर एक हरा डॉट बिंदु दिखाई देता है, अगर आपने कैमरा चालू नहीं किया है और फिर भी यह हरा डॉट दिख रहा है, तो यह इशारा आपके फोन हैक होने का हो सकता है. इस स्थिति में आपको तुरंत अपना फ़ोन बंद कर देना चाहिए.
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें