
Pakistan PM Salary की चर्चा इन दिनों इसलिए खास है क्योंकि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है। देश में महंगाई अपने चरम पर है, आम जनता दो वक्त की रोटी के लिए जूझ रही है, लेकिन वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उनके कैबिनेट मंत्रियों की सैलरी और जीवनशैली इस बदहाली से बिल्कुल अलग नजर आती है। एक तरफ देश को आईएमएफ से कर्ज लेना पड़ रहा है, दूसरी ओर शीर्ष नेतृत्व के पास आलीशान बंगले, महंगी गाड़ियां और अरबों की संपत्ति है।
शरीफ परिवार पर भ्रष्टाचार और संपत्ति में बेतहाशा वृद्धि
पाकिस्तान की नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो (NAB) का कहना है कि शरीफ परिवार की संपत्ति पिछले तीन दशकों में 700 करोड़ रुपये तक बढ़ चुकी है। इस परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप भी लगे हैं। खास बात यह है कि इस दौरान पाकिस्तान की जनता लगातार आर्थिक दबाव में रही, लेकिन शरीफ परिवार की संपत्ति में बेहिसाब बढ़ोतरी होती रही। यह अंतर समाज में एक गहरी खाई को दर्शाता है।
रियल एस्टेट और खेती में भारी निवेश
शहबाज शरीफ का रियल एस्टेट सेक्टर में जबरदस्त निवेश है। उनके पास लगभग 83 एकड़ कृषि भूमि है, जिससे उन्हें मोटा मुनाफा होता है। इसके अलावा उनके पास कई बैंक खातों में करोड़ों रुपये जमा हैं, जिनसे उन्हें हर साल ब्याज के रूप में लाखों की आमदनी होती है। मर्सिडीज जैसी लग्जरी गाड़ियों के मालिक शहबाज शरीफ की संपत्ति में हर साल इज़ाफा होता जा रहा है।
व्यापारिक साम्राज्य का विस्तार
शहबाज शरीफ अपने भाई नवाज शरीफ के साथ शरीफ ग्रुप से जुड़े हुए हैं, जो स्टील, शुगर मिल, और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में काम करता है। इस ग्रुप के कारखाने लाहौर, कराची और इस्लामाबाद जैसे बड़े शहरों में फैले हुए हैं। हाल ही में शरीफ परिवार ने 13 नई कंपनियों में 300 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे उनकी कारोबारी ताकत और ज्यादा मजबूत हो गई है।
विदेशों में आलीशान संपत्तियाँ
शहबाज शरीफ की चल संपत्ति पाकिस्तान में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी फैली हुई है। लंदन में उनके पास दो ऐसे बंगले हैं जिनकी कीमत लगभग 15-15 करोड़ रुपये बताई जाती है। वहीं दुबई में भी उनके पास संपत्ति है। पाकिस्तान में भी उनके पास करोड़ों की अचल संपत्ति है। कुल मिलाकर, उनकी निजी चल और अचल संपत्ति की अनुमानित कीमत 22 करोड़ रुपये से ऊपर है।
कुल संपत्ति अरबों में, लेकिन कर्ज भी है
शहबाज शरीफ की कुल संपत्ति करीब 22 अरब पाकिस्तानी रुपये आंकी गई है। इनमें से पाकिस्तान में उनकी संपत्ति करीब 900 करोड़ रुपये की है, जबकि लंदन में करीब 1200 करोड़ रुपये की संपत्ति का अनुमान है। हालांकि उनके ऊपर 13 करोड़ रुपये का कर्ज भी है, जो उनके भारी भरकम संपत्ति के सामने नगण्य लगता है।
India vs Pakistan
अगर PM Modi की Salary से तुलना करें, तो भारत में प्रधानमंत्री की मासिक सैलरी करीब 1.66 लाख रुपये है। इसमें संसदीय भत्ता, दैनिक भत्ता और अन्य खर्च शामिल हैं। इसके मुकाबले, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री और मंत्रियों की सैलरी करीब तीन गुना ज्यादा है। ऐसे में सवाल उठता है कि एक देश जहां आर्थिक संकट गहराया हुआ है, वहां के प्रधानमंत्री को इतनी ऊंची सैलरी क्यों दी जा रही है?