
यदि आप हिमाचल प्रदेश के राशन कार्डधारक है तो आपके लिए अच्छी खबर है. राज्य के 19 लाख राशन कार्ड धारकों अब रिफाइंड तेल केवल 9 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिलेगा. अभी राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत आने वाले और गरीबी रेखा से नीचे के नागरिकों को यह तेल 134 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था, जबकि आयकर देने वाले (APL) उपभोक्ताओं को 140 रुपए प्रति लीटर मिल रहा था.
सस्ता हुआ रिफाइंड तेल
सरकार ने सोया रिफाइंड तेल की कीमतों को सस्ता कर दिया है. अब राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत BPL कार्ड धारकों को यह तेल 134 रुपए के जगह 125 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा, वहीं आयकर दाताओं को 131 रुपए प्रति लीटर में मिलेगा. यह तेल उचित मूल्य की दुकानों पर मिलेगा. सरकार ने आयात शुल्क घटाया है और खाद्य आपूर्ति निगम भी इसमें मदद कर रहा है, जिससे तेल की कीमतें कम हुई हैं.
रिफाइंड तेल की कीमतों में लगभग 9 रुपए प्रति लीटर सस्ता होने से राज्य के 19 लाख राशन कार्डधारकों को कुल 4.10 करोड़ रुपए का सीधा फायदा होगा. बहुत जल्दी आपको राशन की दुकानों पर कम कीमत में सोया रिफाइंड तेल मिल पाएगा.
सरकार ने घटाया आयात शुल्क
हाल ही में भारत सरकार ने सोया रिफाइंड तेल से आयात शुल्क घटाया है और इसके साथ खाद्य आपूर्ति निगम की मदद से अब यह तेल सस्ते दामों पर उपलब्ध होगा. राज्य के गरीबी रेखा से नीचे के ग्राहकों को यह तेल सिर्फ 125 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा, जबकि आयकरदाताओं को यह 131 रुपए में मिलेगा.