Aadhaar Card: यहाँ अब नहीं बनेगा नया आधार कार्ड! जानें क्या हैं नए नियम और जरूरी बदलाव

प्रज्ञा केंद्रों में अब नया आधार कार्ड नहीं बनेगा, सिर्फ मोबाइल नंबर, पता और ईमेल ही अपडेट होगा. यह बदलाव UIDAI के निर्देश पर राज्य सरकार और CSC-SPV के नए करार के तहत हुआ है, ताकि धोखाधड़ी रोकी जा सके. सभी आधार केंद्र अब उपायुक्त की निगरानी में होंगे.

By Pinki Negi

Aadhaar Card: यहाँ अब नहीं बनेगा नया आधार कार्ड! जानें क्या हैं नए नियम और जरूरी बदलाव
Aadhaar Card

Aadhaar Card: यदि आप झारखंड में रहते हैं, तो आपके लिए जरूरी खबर है. अब आप अपने नजदीकी पंचायत या शहरी वार्ड कार्यालयों में जो प्रज्ञा केंद्र हैं, वहाँ नया आधार कार्ड नहीं बना पाएंगे. पहले इन केंद्रों में आधार कार्ड बनाने की सुविधा दी जाती है, लेकिन अब इन्हें बंद कर दिया गया है. हालांकि इन केद्रों में आधार अपडेट का काम किया जाएगा. आप अपना आप अपना मोबाइल नंबर, पता और ईमेल आईडी अपडेट करवा सकते हैं.

यह बदलाव राज्य सरकार और UIDAI के बीच हुए के नए समझौते के तहत किया गया है. इस नए समझौते का उद्देश्य आधार अपडेट में होने वाली गड़बड़ी को रोकना है.

आधार सेवा से जुड़े नए नियम

अब प्रज्ञा केंद्रों में आधार अपडेट को लेकर नए नियम बनाएं गए है. अब छुट्टी वाले दिन आधार अपडेट का काम नहीं होगा. प्रज्ञा केंद्र चलाने वालों को छुट्टी के दिन आधार किट इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं मिलेंगी और न ही वह उस किट को अपने घर ले जा सकते हैं.

इसके अलावा यह भी यह किया गया है कि पंचायत भवनों में जो आधार केंद्र चलेगा, उसे वही व्यक्ति चलाएगा जिसे पहले से ही उस पंचायत में ‘डिजिटल पंचायत योजना’ के तहत प्रज्ञा केंद्र के लिए चुना गया है. साथ ही आधार अपडेट से जुड़े सभी सरकारी नियम इन केंद्रों में लागू होंगे. नया नियम लागू करने का उद्देश्य है कि आधार किट का उपयोग सिर्फ सरकारी ऑफिस जैसे – ग्राम पंचायत भवन, वार्ड कार्यालय या शहरी निकाय में ही हो.

आधार केंद्रों की देखरेख

अब हर जिले में आधार केंद्रों की देखरेख उपायुक्त करेंगे और वहीं उन केंद्रों के मुख्य अधिकारी होंगे. उनके ऑफिस को जिले के सभी आधार केंद्रों का नियंत्रण कार्यालय कहा जाएगा. जहां भी आधार केंद्र बनेंगे, उनके लिए जगह व्यवस्था उपायुक्त ऑफिस से ही होगी.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें