
नेशनल हाइवे पर सफर करने वाली गाड़ियों को सरकार ने बड़ी राहत दी है. अब उन सड़कों पर टोल टैक्स 50% तक कम हो जायेगा, जहां सुरंगें, बड़े पुल, फ्लाईओवर या एलिवेटेड रोड बने हुए हैं. सरकार की इस नई शुरुआत से यात्रा करना और सस्ता हो जायेगा.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने बदले नियम
राष्ट्रीय राजमार्गों पर मौजूद प्लाजा पर पैसे ‘एनएच शुल्क नियम, 2008’ के तहत लिए जाते हैं, अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इन नियमों को बदल दिया है और टोल की दरें तय करने के लिए एक नया तरीका बताया है.
मंत्रालय ने टोल दरों को समझाया
सभी लोग टोल दरों को समझ सकें उसके लिए मंत्रालय ने कुछ उदाहरण दिए है. मान लें नेशनल हाइवे का एक भाग 40 किलोमीटर लंबा है और इसमें सिर्फ कोई पुल या ऐसी ही कोई संरचना शामिल है. ऐसे में टोल की गणना के लिए सबसे कम दूरी दो तरीकों से निकाली जाएगी या तो संरचना की लंबाई का दस गुना (यानी 10 गुणा 40 = 400 किलोमीटर) या फिर पूरे सड़क खंड की कुल लंबाई का पांच गुना (यानी 5 गुणा 40 = 200 किलोमीटर).
टोल टैक्स में हुई 50% की कमी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि टोल टैक्स इसलिए लिया जाता है ताकि नई सड़कों और पुरानी सड़कों की मरम्मत का खर्चा निकाला जा सकें. अब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने नए नियम जारी किए हैं, जिनके तहत अब फ्लाईओवर, अंडरपास और सुरंगों पर लगने वाले टोल टैक्स में 50% तक की कमी की है, जिससे यात्रा करना आसान होगा.