दिल्ली से मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, 24 मई से शुरू होगी सुविधा

रेलवे ने गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों की सुविधा हेतु मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा और गया के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है। ये ट्रेनें 24 मई से 19 जुलाई तक निर्धारित शेड्यूल के अनुसार चलेंगी। यात्रियों को समय पर रिजर्वेशन करने की सलाह दी जाती है। यह कदम यात्रियों के लिए सफर को अधिक सुविधाजनक और सुगम बनाएगा।

By GyanOK

दिल्ली से मुजफ्फरपुर, दरभंगा और गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, 24 मई से शुरू होगी सुविधा
Indian Railways

गर्मी की छुट्टियों में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। इन स्पेशल ट्रेनों में मुजफ्फरपुर-आनंद विहार, दिल्ली-दरभंगा, नई दिल्ली-सहरसा, और उधना-गया मार्ग की ट्रेनों को शामिल किया गया है। इन ट्रेनों का उद्देश्य गर्मी की छुट्टियों के दौरान यात्रियों को बिना परेशानी सफर की सुविधा देना है, विशेषकर उन रूट्स पर जहां ट्रैफिक अधिक होता है।

रेलवे द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार ये सभी स्पेशल ट्रेनें 24 मई से 19 जुलाई के बीच विभिन्न तारीखों पर संचालित की जाएंगी, और प्रत्येक ट्रेन का समय, दिन व मार्ग पहले से निर्धारित कर दिया गया है ताकि यात्री अपनी सुविधा के अनुसार रिजर्वेशन करा सकें।

मुजफ्फरपुर-आनंद विहार स्पेशल (05219/05220)

यह ट्रेन यात्रियों को हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू और प्रयागराज होते हुए दिल्ली के आनंद विहार पहुंचाएगी। मुजफ्फरपुर से (05219) ट्रेन हर शनिवार को दोपहर 1:30 बजे रवाना होगी और रविवार सुबह 10:00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी की दिशा में आनंद विहार से (05220) हर रविवार को दोपहर 12:00 बजे चलकर सोमवार सुबह 9:45 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। यह सेवा 24 मई से 20 जुलाई तक जारी रहेगी।

दिल्ली-दरभंगा स्पेशल (04072/04071)

यह सेवा पूर्वी भारत के व्यस्त रूटों में से एक पर चलने वाली है। ट्रेन समस्तीपुर, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और लखनऊ के रास्ते चलेगी। दिल्ली से दरभंगा (04072) हर सोमवार और गुरुवार को सुबह 11:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 1:30 बजे पहुंचेगी। जबकि दरभंगा से दिल्ली (04071) हर मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे रवाना होकर अगले दिन शाम 6:50 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह सेवा 19 मई से 11 जुलाई तक जारी रहेगी।

नई दिल्ली-सहरसा स्पेशल (04058/04057)

पूर्व बिहार की इस अहम ट्रेन का संचालन बरौनी, शाहपुर पटोरी, हाजीपुर, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी और प्रयागराज के रास्ते किया जाएगा। नई दिल्ली से सहरसा (04058) हर मंगलवार और शुक्रवार को शाम 7:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात 7:50 बजे सहरसा पहुंचेगी। वापसी में सहरसा से नई दिल्ली (04057) हर बुधवार और शनिवार को रात 9:40 बजे चलकर अगले दिन रात 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। यह सुविधा 20 मई से 12 जुलाई तक रहेगी।

उधना-गया स्पेशल (09039/09040)

रेलवे ने गुजरात और बिहार को जोड़ने वाली इस सेवा को भी गर्मियों में चालू किया है। यह ट्रेन भुसावल, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू और सासाराम से होकर गुजरेगी। उधना से गया (09039) हर शुक्रवार रात 10:00 बजे रवाना होकर रविवार सुबह 3:15 बजे पहुंचेगी। वहीं गया से उधना (09040) हर रविवार सुबह 7:10 बजे रवाना होकर सोमवार दोपहर 2:00 बजे उधना पहुंचेगी। यह सेवा 23 मई से 29 जून तक चलेगी।

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें