
गर्मी के मौसम में अक्सर लाखों लोग मसूरी घूमने के लिए जाते है. हर साल पर्यटकों के भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है, जिसे देखते हुए प्रशासन ने एक नए नियम बनाया है. अब पीक सीजन में मसूरी आने वाले पर्यटकों को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और QR कोड दिखाना होगा. यदि आप नियमों का पालन नहीं करते है तो आपको मसूरी में एंट्री नहीं मिलेगी. यह फैसला 2022-24 के बीच पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद लिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2022 में 11 लाख से ज्यादा पर्यटक आए थे, जिसे बाद 2024 में यह संख्या बढ़कर 21 लाख से ज्यादा हो गई थी.
पीक सीजन में करना होगा रजिस्ट्रेशन
पर्यटन सचिव धीरज सिंह गर्ब्याल ने TOI को बताया कि वह सबसे पहले पता लगाएं कि पीक सीजन में कितनी पर्यटकों की गाडियां आती है. इसके लिए किमाड़ी, केम्पटी फॉल और कुथल गेट – इन तीन एंट्री पॉइंट पर कैमरे लगाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि मसूरी में ज्यादा भीड़ और ट्रैफिक जाम की परेशानी केवल पीक सीजन में ही होती है, इसलिए पूरे साल प्री-रजिस्ट्रेशन सिस्टम जारी रखने का कोई फायदा नहीं है. उनकी टीम इस सिस्टम को केवल पीक सीजन के समय शुरू करने का काम कर रही है.
ज्यादा भीड़ से होती है परेशानी
हर बार पर्यटकों की भीड़ के वजह से गांधी चौक से माल रोड तक घंटों लंबा जाम लगा रहता है. इस साल जून में दिल्ली से आए पर्यटक जाम में फसने के वजह से समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाए, जिस वजह से उनकी मौत हो गई. इस तरह की दिक्कतों को कम करने के लिए रजिस्ट्रेशन फॉर्म प्रस्तावित किया गया. इसमें उनकी संख्या, मोबाइल नंबर, गाड़ी नंबर, यात्रा की अवधि और रुकने की जगह जैसी डिटेल्स ली जाएगी. इसलिए मसूरी घूमने से पहले https://hmvonline.uk.gov.in/ वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर लें.