
Muharram Holiday in UP: मुस्लिम धर्म के लोगो के लिए मुहर्रम खास दिन होता है. इन दिन पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद किया जाता है. इस महत्वपूर्ण अवसर के दिन देश के कई स्कूलों और सरकारी ऑफिस में छुट्टी रहती है. ईद की तरह मुहर्रम की तारीख भी चांद दिखने पर तय होती है, इसलिए इसकी छुट्टी को लेकर लोगों में मन में उलझने है.
किस दिन मनाया जायेगा मुहर्रम ?
इस साल मुहर्रम 6 या 7 जुलाई को पड़ सकता है. इसकी निश्चित तारीख अभी तक तय नहीं हुई है, क्योंकि यह चांद दिखने पर निर्भर करता है. लोग जानना चाहते हैं कि दिन छुट्टी रहेगी. आपको बता दें कि इस्लामिक समुदाय का कैलेंडर चांद पर आधारित होता है. यदि चांद 5 जुलाई को दिखता है तो मुहर्रम 6 जुलाई को और उसी दिन छुट्टी भी होगी. मुहर्रम की सही तारीख जानने के लिए हमें 5 जुलाई के चांद का इंतजार करना होगा. उत्तरप्रदेश राज्य में मुहर्रम की छुट्टी 6 जुलाई को हो सकती है.
इस दिन होगी मुहर्रम की छुट्टी
अगर 6 जुलाई की रात को चाँद दिखाई देता है, तो 7 जुलाई को मुहर्रम का त्योहार मनाया जाएगा और पूरे उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा. राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय, बैंक, डाकघर और कई निजी ऑफिस बंद रहेंगे.