
आज से NEET UG 2025 के लिए पहले राउंड की काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) शुरू हो गईं है. इसमें सिर्फ वही छात्र भाग लेंगे, जिन्होंने NEET UG 2025 की कट-ऑफ से ज्यादा नंबर प्राप्त किए हो. यदि आप किसी अच्छे मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते है, तो काउंसलिंग में भाग लेना होगा, क्योंकि इसी से तय होगा कि आपको अपनी पसंद का कॉलेज मिलेगा या नहीं. इस साल 12 लाख से अधिक छात्रों ने यह परीक्षा पास की है. ये सभी छात्र सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में लगभग 1.15 लाख MBBS सीटों के लिए तैयारी करेंगे.
NEET UG 2025 राउंड 1 काउंसलिंग शेड्यूल
रजिस्ट्रेशन विंडो | 21 जुलाई से 28 जुलाई |
च्वाइस फिलिंग और लॉकिंग | 22 जुलाई से 28 जुलाई |
सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया | 29 जुलाई से 30 जुलाई |
रिजल्ट की घोषणा | 31 जुलाई |
अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्ट करना | 1 अगस्त से 6 अगस्त |
काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- सबसे पहले मेडिकल काउंसलिंग कमिटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएँ
- वेबसाइट के होम पेज में ‘UG Medical Counselling’ऑप्शन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ‘NEET UG 2025 Registration’ पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा, उसमे पूछी गई सभी जानकारी भर लें और एक पासवर्ड बनाए और फिर फॉर्म को सबमिट कर लें.
- इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन फीस जमा कर लें.
- अब कन्फर्मेशन पेज को सेव करके काउसलिंग फॉर्म को डाउनलोड कर लें.