
LPG Price: भारतीय बाजार में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में उतार -चढ़ाव होते रहते है. लेकिन इस समय कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. तेल कंपनियों ने 1 जुलाई से 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर के दाम 60 रुपए तक कम कर दिए हैं. दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1723.50 की जगह 1665 रुपए हो गई है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत कम होने से होटल, रेस्टोरेंट और ढाबे जैसे कारोबारियों को फायदा होगा.
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता
दिल्ली में अब 19 किलो वाला Commercial LPG Cylinders सिर्फ 1665 रुपए में मिलेगा, इसमें 58.50 रुपए की कमी आई है. कोलकाता में यह 57 रुपए सस्ता होकर 1769 रुपए, मुंबई में 58.50 रुपए सस्ता होकर अब 1616 रुपए में मिलेगा, चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1823 रुपए में मिलेगा और वहीं पटना में इसकी कीमत 1929.50 रुपए और भोपाल में 1787.50 रुपए हो गई है.
लगातार घट रही कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत
पिछले चार महीनों से कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कमी आई है. जून में 19 किलो वाले सिलेंडर के दामों में 24 रुपए की कमी की गई थी, वहीं मई में 14.50 रुपये कम किए गए थे, इससे पहले 1 अप्रैल को भी कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 41 रुपये की कटौती हुई थी.
घरेलू गैस सिलेंडर में नहीं हुआ बदलाव
जुलाई के महीने में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है. 14.2 किलो वाला सिलेंडर आपको पहले वाली कीमत पर ही मिलेगा. दिल्ली में इसकी कीमत 853 रुपए और मुंबई में 852 रुपए है.