Weight Loss Breakfast: सुबह खाएं ये 5 चीजें, तेजी से घटेगा वजन और दिनभर मिलेगी एनर्जी

वजन घटाना चाहते हैं लेकिन खाना छोड़ना नहीं? तो अपने ब्रेकफास्ट में करें इन सुपरफूड्स को शामिल! ये न केवल वजन घटाने में मदद करेंगे बल्कि आपको दिनभर एक्टिव और फ्रेश भी रखेंगे। जानिए कौन-से हैं ये हेल्दी ऑप्शन्स और कैसे करें सही शुरुआत। फिटनेस का फॉर्मूला जानने के लिए अभी पढ़ें पूरी लिस्ट!

By Pinki Negi

अक्सर लोग अपने बढ़ते वजन की समस्या से निजात पाने के लिए डाइटिंग शुरू कर देते हैं और एक या दो टाइम का खाना नहीं खाते। अनहेल्थी लाइफस्टाइल और जंक फूड का अधिक सेवन से शरीर में फैट बढ़ने लगता है और इससे थायराइड, ओबीसीटी और कोलेस्ट्रॉल का खतरा भी बढ़ जाता है। ऐसे में वजन नियंत्रित करने के लिए डाइटिंग नहीं एक अच्छी डाइट अपनाना बेहद ही जरूरी होता है। एक्स्पर्ट्स की माने तो सुबह के नाश्ता न केवल पेट को भरा रखता है बल्कि इससे पूरे दिन शरीर में एनर्जी भी बनी रहती है।

ऐसे में वजन घटाने के लिए वर्कआउट के साथ हेल्थी नाश्ता खाना भी जरूरी होता है। तो चलिए जानते हैं ऐसे हेल्थी ब्रेकफ़ास्ट के कुछ जरूरी ऑपशंस जिन्हे अपनी डाइट में शामिल करके आप बिना सप्लीमेंट्स या स्पेशल डाइट के अपना वजन कम करने के साथ-साथ पूरे दिन एनर्जेटिक रख सकते हैं।

यह भी देखें: बेल के शरबत के ये 5 ज़बरदस्त तरीके नहीं जानोगे तो सेहत और स्वाद दोनों गंवा दोगे!

वजन घटाने के लिए सुबह खाएं ये 5 चीजें

बेहतर तरीके से वेट लॉस के लिए आप सुबह अपनी डाइट में इन जरूरी चीजों को शामिल कर सकते हैं, जिससे आपको कुछ ही दिनों में बेहतर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा।

फाइबर से भरपूर नाश्ता

Fibre rich protein

वजन कम करने के लिए फाइबर से भरपूर नाश्ता जैसे ओटमील, फल, बेरीज और होल ग्रीन टोस्ट खाने से शरीर को कई तरह लाभ मिलते हैं। ओटमील में बीटा-गलूटीन होता है जो कोलेस्ट्रॉल को कम कर मेटाबोलिज़्म को बेहतर बनाता है। फाइबर डाइजेशन को धीमा करता है, जिससे पेट अधिक देर तक भरा हुआ लगता है और भूख भी कम लगती है।

यह भी देखें: जीभ से करें अपनी सेहत की जाँच, बिना मेडिकल टेस्ट पाए बीमारी का सच!

प्रोटीन युक्त डाइट

Boiled eggs

यदि आपको वजन घटाने में समस्या हो रही है तो इसके लिए आपको सुबह नाश्ते में प्रोटीन से भरपूर डाइट का सेवन करना चाहिए। प्रोटीन युक्त डाइट में सुबह नाश्ते में उबले अंडे, पनीर या ग्रीक योगर्ट, सैल्मन या टूना फिश आदि आपके पेट को लंबे समय तक भरा हुआ रखता है। इससे बार-बार भूख नहीं लगती और वेट लॉस में भी आसानी होती है।

हेल्थी फैटस का सेवन

Healthy fats

प्रोटीन और फाइबर के अलावा आप नाश्ते में हेल्थी फैटस जैसे बादाम, सीड्स या एवोकाडो का भी सेवन कर सकते हैं, यह आपको पूरे दिन ऊर्जा देने के साथ-साथ वजन कम करने में भी मदद करते हैं। नाश्ते में इनके रोजाना सेवन से आपको कुछ ही महीनों में बेहतर रिजल्ट दिखाई देने लगेगा और आपकी सेहत भी बेहतर होने लगेगी।

यह भी देखें: भीषण गर्मी दूध से भरी बाल्टी, पशुओं को खिलाएं ये वाला हरा चारा, सेहत भी रहेगी दुरुस्त

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें