दांतों की पीलीपन होगी छूमंतर! सरसों के तेल में मिलाएं ये घरेलू चीज, देखिए कैसे चमकेंगे चांदी जैसे

आज के समय में सिर्फ बड़े ही नही बच्चों में भी दांत पीले होने की समस्या आ रही है, इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं, जैसे -ओरल हाइजीन, धूम्रपान, चाय या कॉफी का अधिक सेवन, या कुछ दवाएं। अगर आप अपने दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सरसों का तेल और नमक को मिलाकर अपने दातों में लगाएं

By GyanOK

दांतों की पीलीपन होगी छूमंतर! सरसों के तेल में मिलाएं ये घरेलू चीज, देखिए कैसे चमकेंगे चांदी जैसे
Yellowing of teeth

आजकल गलत खानपान की वजह से ज़्यादातर लोगों के दाँत पीले हो जाते हैं, जिससे लोगों की खूबसूरती कम होती जा रही है. बाज़ार में दाँतों का पीलापन हटाने के लिए कई केमिकल वाले प्रोडक्ट मिलते हैं, पर वे दाँतों और मसूड़ों को नुकसान पहुँचा सकते हैं। इसकी बजाय आप घर पर मौजूद सरसों के तेल से आसानी से दाँतों का पीलापन हटा सकते हैं, आएंगे जानते है कैसे ?

सरसों का तेल और नमक का मिश्रण

आज के समय में सिर्फ बड़े ही नही बच्चों में भी दांत पीले होने की समस्या आ रही है, इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं, जैसे -ओरल हाइजीन, धूम्रपान, चाय या कॉफी का अधिक सेवन या कुछ दवाएं। अगर आप अपने दांतों के पीलेपन से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो सरसों का तेल और नमक को मिलाकर अपने दातों में लगाएं. इस मिश्रण को अपने दाँतों और मसूड़ों पर 2-3 मिनट तक हल्के से रगड़ें। थोड़ी देर बाद कुल्ला कर लें. अगर पीलापन थोड़ा कम हो रहा है तो आप इसे हफ्ते में 2-3 बार इस्तेमाल कर सकते है. इससे आपके दातों को कोई नुकसान नहीं होगा.

नमक और नींबू का रस

इसके अलावा आप अपने दातों को चमकाने के लिए आप नमक और नींबू के रस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. नींबू में साइट्रिक एसिड होता है जो की  दाग-धब्बों को हटाने में मदद करता है, जबकि नमक एक स्क्रबर की तरह काम करता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए, बस एक चुटकी नमक में नींबू के रस की कुछ बूँदें मिलाएँ और इस मिश्रण से दाँतों पर हल्के हाथों से रगड़ें। इस उपाय को हफ़्ते में सिर्फ एक से दो बार ही करें, इससे आपके दाँत चांदी की तरह चमक सकते हैं.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें