पीले दांत हो जाएंगे मोती जैसे चमकदार! हल्दी से सफाई के 2 कमाल के तरीके

दांतों की पीलापन अब छुपाने की नहीं, हटाने की ज़रूरत है! Dr. Hansaji Yogendra ने बताए हल्दी से दांत साफ करने के 2 बेहद असरदार घरेलू नुस्खे, जो मिनटों में हटाएं पीली परत और दें चमकदार मुस्कान। जानिए इन उपायों का सही तरीका, कितनी बार करना है इस्तेमाल — पूरी जानकारी के लिए पढ़ें आगे!

By Pinki Negi

अगर आप भी अपने दातों के पीलेपन से परेशान हैं और आपने इन्हें चमकाने के लिए सब कुछ करके देख लिया है, तो अब और परेशान होने की जरूरत नही है। दांतों का पीलापन ना केवल आपकी स्माइल को फीका करता है बल्कि पीले पड़ चुके दांतों में जमा पलाक आपके दांतों को खराब कर देता है। ऐसे में कई लोग महंगे टूथपेस्ट या टूथ व्हाइटनिंग प्रोडक्टस का इस्तेमाल करना बेहतर उपाय समझते हैं, लेकिन यह भूल जाते हैं की इनमें मौजूदा कैमिकल आपके दांतों को चमकदार बनाने की जगह उलटा नुकसान पहुंचा सकते हैं। तो ऐसे में सवाल यह उठता है की दांतों की चमक फिर से लौटने के लिए क्या किया जाए।

बता दें पीले दांतों को चमकदार बनाने के लिए आप घर पर रखी हल्दी का उपयोग कर सकते हैं। हल्दी में मौजूद कई सारे प्राकृतिक गुण जैसे एंटीइंफलेमेट्री, एंटी ऑक्सीडेंट्स और एंटीसेप्टिक तत्व मुँह के रोगों, मसूड़ों की सूजन, पलाक और दांतों की समस्या से राहत दिलाने में बेहद ही फायदेमंद होते हैं, तो चलिए जानते हैं, पीले दांतों की हल्दी से सफाई के 2 कमाल के तरीके।

यह भी देखें: गूंथा हुआ आटा कब तक रहता है खाने लायक? एक गलती और खराब हो सकती है तबीयत, जानें

कैसे करें हल्दी से दांत साफ

आप हल्दी से दांत साफ करने के लिए दो तरीकों को अपना सकते हैं, जो निम्नलिखित हैं।

हल्दी और नारियल का मिश्रण

पीले दांतों के लिए हल्दी और नारियल का मिश्रण बेहद ही लाभकारी होता है, इसके लिए आप एक चम्मच नारियल में 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। अब इन दोनों को मिलकर माउथवॉश की तरह 5-10 मिनट तक मुँह में घुमाकर गुनगुने पानी से कुल कर लें। ऐसा नियमित रूप से करने से आपके दांत प्राकृतिक रूप से सफेद बन जाएंगे और मुह की बदबू और सूजन दूर हो जाएगी।

यह भी देखें: पेट की हर समस्या का रामबाण! 5 डिटॉक्स ड्रिंक्स से करें आंतें क्लीन और मेटाबॉलिज्म सुपरफास्ट!

हल्दी से करें दांतों की सफाई

आप केवल हल्दी से भी अपने दांतों की सफाई कर सकते हैं, हल्दी से सफाई के लिए आप 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर में कुछ बूंदें पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने टूथब्रश पर लगाएं और हल्के हाथों से लगभग दो मिनट तक ब्रश करें , इसके बाद अच्छे से कुल्ला कर लें। हल्दी से सफाई करने की सलाह डॉक्टर हफ्ते में 2 से 3 बार करने की सलाह देते हैं। जिससे कुछ ही हफ्तों में आपके दांतों की चमक लौट आएगी।

यह भी देखें: काली या पीली किशमिश – कौन सी है सेहत के लिए ज्यादा लाभकारी?

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें