
देश के सभी पेंशनधारकों के लिए बड़ी खबर है। सरकार ने एक सुविधा शुरू की है जिसका लाभ करोड़ो पेंशनर्स को मिलने वाली है। सरकार ने हाल ही में बड़ा फैसला लिया है जिसके तहत नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 शुरू किया जाएगा। यह कैंपेन 1 से 30 नवम्बर तक चलता रहेगा। जहाँ पेंशनर्स को अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने के लिए घंटों लम्बी लाइनों में खड़ा रहना पड़ता था अब उनकी यह परेशानी खत्म होने वाली है। तो चलिए इस पूरी जानकारी को आगे लेख में जानते हैं।
यह भी देखें- EPFO: पूरा पैसा निकालने पर नहीं मिलेगी पेंशन, जाने PF पेंशन के नियम
कैंपेन 4.0 के लाभ क्या हैं?
नेशनवाइड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 के निम्नलिखित लाभ हैं-
- घर बैठे जमा करें प्रमाण पत्र- पेंशनर्स को अब देर तक लाइनों में खड़ा नहीं होगा पड़ेगा। वे अपने मोबाइल फ़ोन, फेस ऑथेंटिकेशन अथवा नजदीकी DLC कैंप में जाकर आसानी से अपना जन्म प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।
- वरिष्ठ नागरिकों के लिए अहम सुविधा शुरू- इस कैंपेन के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा मिल रही है। जितने भी पेंशनर्स 80 साल अथवा इससे अधिक आयु के हैं वे अक्टूबर महीने में लाइफ सर्टीफिट जमा कर सकते हैं।
- डिजिटल ट्रेनिंग- अब डिजिटल ट्रेनिंग कैंप लगने शुरू होंगे जिसे UIDAI राज्य और जिला स्तर पर लगाने के लिए तैयारी करेंगे। इन कैंप में जाकर आप अपने परिवार के सदस्य का सर्टिफिकेट डिजिटल तरीके से सबमिट करना सीखेंगे।
- रोजाना लगेंगे कैंप- बैंकों को मुख्य निर्देश दिए गए हैं की उन्हें नवंबर के महीने में रोजाना कैंप लगाने हैं। इसके अतिरिक्त अपने पेंशनर्स के लिए कैंप का आयोजन पोस्ट ऑफिस, रक्षा मंत्रालय, रेलवे और अन्य विभाग भी लाएंगे।
- फेस ऑथेंटिकेशन- इस पहल के तहत पेंशनर्स अपने स्मार्टफोन अथवा टेबलेट का इस्तेमाल करके अपने चेहरे को स्कैन करके सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ वे लोग उठा सकते हैं जिनकी आइरिस स्कैन और फिंगरप्रिंट करने में दिक्क्त आती है।
- रियल टाइम अपडेट्स- इसके लिए सरकार ने पेंशन से एक पोर्टल https://ipension.nic.in/dlcportal/ लॉन्च किया है जिसमें पेंशनर्स कैंपों की पूरी जानकारी जान सकते हैं।
कैंपेन 4.0 की क्यों पड़ी आवश्यकता!
यदि आपको सरकारी पेंशन है और आप समय पर अपना जन्म प्रमाण पत्र जमा नहीं करते हैं तो आपको मृत घोषित कर दिया जाता है। इस कारण लोगों की पेंशन को बंद कर दिया जाता है। समय पर सर्टिफिकेट जमा न कर पाने की समस्या अक्सर कई पेंशनर्स को होती है। इसी समस्या का हल निकालने के लिए सरकार ने मुख्य प्रक्रिया शुरू की है जसिके तहत पेंशनर्स समय पर बिना परेशानी के डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं। ऐसे में उनकी पेंशन नियमित रूप से आती रहेगी।