LIC की इस स्कीम से हर महीने होगी ₹7000 की कमाई! खाली बैठी महिलायें उठायें तुरंत फायदा

LIC ने बीमा सखी योजना की शुरुवात देश की महिलाओं को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए की है। महिलाऐं इस योजना से जुड़कर हर महीने 6000 रूपए से लेकर 7000 रूपए की कमाई कर सकती हैं।

By Pinki Negi

LIC की इस स्कीम से हर महीने होगी ₹7000 की कमाई! खाली बैठी महिलायें उठायें तुरंत फायदा

आज के समय में महिलाऐं भी स्वयं रोजगार करके आत्मनिर्भर बन रही है। पुरुषों से जुड़ा महिलाऐं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। इसके लिए देश और राज्य की सरकार कई प्रकार की सरकारी योजनाएं शुरू कर है जिसके तहत महिलाओं को रोजगार प्रदान हो और समाज में उनका सम्मान भी बढ़ सके। शहर के साथ गांव की महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। आज हम आपको बीमा सखी योजना योजना के बारे में बताने जा रहें हैं जिससे जुड़कर घर पर खाली बैठी महिलाऐं हर महीने हजारों रूपए कमा सकती हैं।

यह भी देखें- PM किसान योजना में बड़ी अपडेट! 20वीं किस्त से पहले न भूलें ये जरूरी KYC वाला काम!

बीमा सखी योजना क्या है?

बीमा सखी योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू किया गया है। इस योजना में केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन कर सकती है। जिन महिलाओं का योजना में चयन होता है उन्हें बीमा सखी कहा जाएगा। इस योजना से जुड़कर महिलाओं को अपने आस पास के गांव और इलाकों के लोगों को बीमा योजनाओं के बारें में बताना है और उनका फॉर्म एवं क्लेम प्रक्रिया करने में मदद करनी है।

कैसे होगी कमाई?

जानकारी के लिए बता दें योजना से जुड़कर महिला जैसा काम करती है उसे उसके बदलें में कमीशन और अन्य लाभ दिए जाते हैं। अगर आप जितनी अधिक बीमा पॉलिसी बेच पाएंगे आपको उस हिसाब से कमीशन दिया जाएगा। महिलाऐं इस काम को करके हर महीने 6 हजार से 7 हजार रूपए कमा सकती हैं। महिलाओं को पहले बीमा की पूरी जानकारी ट्रेनिंग के रूप में दी जाएगी ताकि वह आगे अन्य लोगों को इसके बारे में सही से बता सके।

योजना में कैसे शामिल हो?

योजना से जुड़ने के लिए इच्छुक उम्मीदवार महिला को LIC ब्रांच में जाना है और योजना से जुड़ी सम्पूर्ण डिटेल्स प्राप्त करनी है। महिला जब इस काम को पूरी तरह समझ लेगी तब वे अन्य लोगों को बीमा से जुड़े लाभ और अन्य फायदे बता सकती है इसके रूप में हर महीने अच्छी कमाई कर पाएगी।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें