Ladli Behna Yojana: खाते में इस दिन आएंगे 1500 रुपए, लाडली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा

मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल देने वाली लाड़ली बहना योजना में इस बार रक्षाबंधन का खास तोहफा मिलने जा रहा है, आमतौर पर इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है

By Pinki Negi

Ladli Behna Yojana: खाते में इस दिन आएंगे 1500 रुपए, लाडली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा
Ladli Behna Yojana: खाते में इस दिन आएंगे 1500 रुपए, लाडली बहनों को मिलेगा रक्षाबंधन का तोहफा

मध्यप्रदेश की महिलाओं को आर्थिक संबल देने वाली लाड़ली बहना योजना में इस बार रक्षाबंधन का खास तोहफा मिलने जा रहा है, आमतौर पर इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपए की राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है, लेकिन रक्षाबंधन को मुख्यमंत्री द्वारा 250 रुपए अतिरिक्त देने की घोषणा की है।

यह भी देखें: Password Vs PassKey: पासवर्ड से ज्यादा सिक्योर है पासकी! किसी भी अकाउंट के लिए ऐसे बनाएं पासकी

सीएम देंगे लाड़ली बहना योजना की 27वीं किस्त

यह राशि प्रदेश की 1.27 करोड़ बहनों को सीएम डॉ. मोहन यादव रक्षाबंधन का तोहफा, देंगे, बता दें 9 अगस्त को रक्षाबंधन त्यौहार है, सीएम की पहल पर त्यौहार से कुछ दिन पहले यानी की 1 अगस्त से 7 अगस्त के बीच 27वीं किस्त के साथ 250 रुपए का नेक देगी।

कब आएगी किस्त

हालाँकि सरकार की तरफ से अभी तक कोई भी फिक्स तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक 10 से 15 जुलाई 2025 के बीच किसी भी दिन योजना की अगली किस्त और रक्षाबंधन बोनस जारी किया जा सकता है, पहले की तरह यह राशि DBT के माध्यम से महिलाओं के खातों में सीधे पहुचेंगी।

यह भी देखें: पोस्ट ऑफिस में है खाता तो फ्रीज कर देगा पोस्ट ऑफिस! बदल गए नियम, जल्द करें ये काम

जानिए कौन सी महिलाऐं नहीं है, इस योजना की पात्र

लाड़ली बहना योजना का उद्देश्य प्रदेश की वास्तविक जरूरतमंद और आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं को सहायता देना है, इसीलिए कुछ शर्तों के आधार पर कुछ वर्ग इस योजना के अपात्र माने जाते है।

  • जिन महिलाओं के परिवार की सालाना आय 2.5 लाख रुपए से अधिक है।
  • जिनके परिवार में कोई भी इनकम टैक्स देता है, या फिर कोई सरकारी नौकरी करता है।
  • जिनके परिवार में चार पहिया वाहन रजिस्टर्ड है।
  • जिनके पास 5 एकड़ से ज्यादा कृषि भूमि है।
  • जो पहले से ही किसी अन्य सरकारी योजना के तहत 1,250 रुपए या इससे अधिक प्रतिमाह पा रही है।
Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें