
पीएम किसान योजना के तहत लाभ ले रहे देश के करोड़ों किसानों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। जी हाँ, प्रधानमंत्री मोदी आज यानी 2 अगस्त को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के 2000 रूपये की राशि लाभार्थी किसानों के खातों में ट्रांसफर करने वाले हैं। यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से किसानों के खातों में ट्रासंफर की जाएगी, तो चलिए जानते हैं आखिर कितने बजे आएगी किसानों के खातों में यह 20वीं किस्त की राशि।
यह भी देखें: सरकार का बड़ा फैसला! 5 लाख किसानों को मिलेगा ब्याज फ्री लोन, किस-किस को मिलेगा देखें पूरी खबर
कितने बजे जारी की जाएगी 20वीं किस्त
बता दें, पीएम किसान योजना की 20 वीं किस्त को लेकर जून से किश्त जारी होने की कयास लगाई जा रही थी, लेकिन कुछ कारणों के चलते यह जारी नहीं की जा सकी, जिसके बाद आखिरकार सरकार की तरफ से इसकी अंतिम तारीख के ऐलान कर दिया गया है। बता दें प्रधानमंत्री आज सुबह 10:30 बजे वाराणसी पहुंचेंगे, जहाँ वह कई योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान प्रधानमंत्री जी पीएम किसान की 20वीं किस्त आज सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच किसानों के खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। जिसके जानकारी लाभार्थी को राशि ट्रांसफर होते ही एसएमएस के माध्यम से मिल जाएगी। देश के लगभग 9.80 करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रूपये की किस्त ट्रांसफर की जाएगी।
यह भी देखें: अब बिजली का बिल होगा जीरो! PM Surya Ghar योजना में पाएं 6% ब्याज पर लोन और सब्सिडी का लाभ
पैसा आया या नहीं ऐसे करें चेक
योजना की 20वीं किस्त जारी होने के बाद आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं यह चेक करने के लिए आप अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए। यहाँ आपको Farmers Corner के सेक्शन में Beneficiary Status के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद आप अपने आधार नंबर, मोबाइल नंबर या बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके अपना स्टेटस चेक कर सकेंगे।
यदि e-kYC, Aadhaar Bank Seeding सभी फील्ड में Yes लिखा होता है, तो इसका मतलब है की आपका पैसा आने की संभावना है, यदि No लिखा आता है तो आपको उसमें संबंधित सुधार करने होंगे।
PM किसान के तहत करोड़ों किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान योजना के तहत भारत सरकार देश के लघु एवं सीमांत किसानों को आर्थिक सहयोग प्रदान करने के उद्देश्य से हर साल 2000 रूपये की तीन किस्तें यानी कुल 6000 रूपये की राशि किसानों के खाते में ट्रांसफर करती है। इस योजना के तहत अब तक करोड़ों किसानों को योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जा चुकी है। बता दें 24 फरवरी 2025 को योजना के तहत 19वीं किस्त का लाभ 9.80 करोड़ किसानों को दिया गया था, जिसके बाद आज योजना की 20 वीं किस्त किसानों को ट्रांसफर की जाएगी।
यह भी देखें: किसानों को बड़ी राहत! मोदी सरकार ने दी नई कृषि योजना को मंजूरी, होगा सीधा फायदा