कार सर्विस कराते वक्त भूल से भी न करें ये गलती! नहीं बनेगा कोई मैकेनिक आपको बेवकूफ

कार सर्विसिंग के दौरान कई लोग मैकेनिक की बातों में आकर फालतू खर्च कर बैठते हैं। अगर आप भी हर बार सर्विस सेंटर से खाली जेब लौटते हैं, तो ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। जानिए किन बातों का ध्यान रखें ताकि आपकी जेब भी बचे और गाड़ी भी फिट रहे!

By Pinki Negi

कार चलाने वालों को इसके मेंटेनेंस के लिए समय-समय पर अपनी कार की सर्विसिंग करवानी पड़ती है। इसके लिए जब भी आप अपनी कार की सर्विसिंग के लिए जाते हैं, तो मैकेनिक गाडी की सर्विस सही से कर रहा है या नहीं इसका पता अधिकतर लोगों को नहीं होता। कई मामलों में सर्विस के नाम पर लोगों बेवकूफ भी बनाया जाता है, ऐसे में सर्विस सेंटर वाले आपकी कार की सर्विसिंग सही से करें इसके लिए आप कार सर्विस कराते समय यहाँ बताए गए जरुरी टिप्स का अवश्य धयान रखें।

यह भी देखें: 10 साल पुरानी गाड़ी का क्या होगा? दिल्ली में बैन, क्या दूसरे राज्यों में चल पाएगी?

कार सर्विस कराते समय करें ये काम

जब भी आप अपनी कार की सर्विसिंग करवाने जाते हैं तो सर्विस आपको सबसे पहले अपनी कार वॉश करवानी चाहिए, उसके बाद ही सर्विस करवानी चाहिए। वहीं यदि आपकी गाडी 8000 से 10000 किमी तक चल चुकी है, तो आपको कार का इंजन ऑयल चेंज करा लेना है साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए की मैकेनिक कौन से इंजन ऑयल का इस्तेमाल कर रह है। इंजन ऑयल कार का सबसे जरुरी पार्ट है ऐसे में आपकी गाडी में कम या कोई लोकल कंपनी का इंजन ऑयल इस्तेमाल न हो आपको इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए।

यह भी देखें: अब कागज की जरूरत नहीं! मोबाइल में रखें ड्राइविंग लाइसेंस और RC, पुलिस भी मानेगी वैलिड

गाडी का कूलेंट जरूर करें चेक

बता दें सारा की सर्विस करते समय आपको उसका कूलेंट जरूर चेक करना चाहिए। कार का कूलेंट कम होने से कार का इंजन तेजी से हीट होने लगता है और गाडी का इंजन सीज हो सकता है, ऐसे में यह जरुरी है की आप जब भी आप अपनी गाडी को लंबी दूरी के लिए निकालते हैं तो कार का कूलेंट अवश्य ही चेक कर लें।

इन चीजों का रखें ध्यान

कार की सर्विसिंग कराते समय आपको कुछ जरुरी चीजें जैसे एयर फिल्टर डीजल, ब्रेक ऑयल, क्लज ऑयल. ब्रेक पैड की जांच भी आवश्य करनी चाहिए। यदि मैकनिक आपको इन्हें बदलवाने की सलाह दे तो अगर ये काफी लंबे समय से चेंज नहीं किए गए हैं तो आपको इसे चेंज करवा लेना चाहिए। लेकिन जो भी चीजें आप बदलवा रहे हैं वह अच्छी कंपनी की हो यह जरूर चेक करें। इसके साथ ही आपसे सर्विस का अधिक चार्ज न लिया जाए इसके लिए आप सेंटर से बिल जरूर लें।

यह भी देखें: महिलाओं को घर खरीदने में सरकार करती है मदद, जानें कैसे उठायें फायदा

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें