
जो जिओ ग्राहक कम दाम वाले रिचार्ज प्लान ढूंढ रहे है तो यह जानकारी आपके लिए है। इस लेख में हम आपको10 सबसे सस्ते और प्रसिद्ध रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है, जो की आपको 50 रूपये के अंदर मिल जायेगे।
10 रूपये का इंटरनेशनल ISD टॉप-अप पैक
इस प्लान पर आपको 7.47 रूपये का टॉकटाइम मिलता है. और इसकी कोई वैलिडिटी नहीं होती, क्योंकि यह एक टॉप-अप की तरह काम करता है। इसमें चीन-जापान ISD कॉलिंग पैक का सपोर्ट भी मिलता है।
11रूपये का 1 घंटे के लिए 10GB डेटा प्लान
इस प्लान में आपको 1 घंटे में 10GB हाई-स्पीड डेटा मिलेगा।
19 रूपये का 1 दिन के लिए 1GB डेटा प्लान
इस प्लान में आपको 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 1GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है.
20 रुपए का ISD सपोर्ट के साथ टॉकटाइम टॉप-अप प्लान
इस प्लान के अंतर्गत आपको 14.95 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और इसकी कोई तय वैलिडिटी नहीं होती है. साथ ही यह चीन-जापान ISD कॉलिंग को सपोर्ट करता है।
26 रुपए का JioPhone यूजर्स के लिए अनलिमिटेड डेटा प्लान
यह प्लान JioPhone यूजर्स के लिए है। इसमें आपको 2GB हाई-स्पीड डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है।
29 रुपए का 2 दिन के लिए अनलिमिटेड डेटा प्लान
इस प्लान के अंतर्गत आपको 2GB हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा मिलता है, जिसके बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है। इसकी वैलिडिटी 2 दिन है।
39 रुपए का US & Canada कॉलिंग पैक
यह प्लान आपको 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 30 मिनट US और Canada कॉल करने की सुविधा देता है।
47 रूपये का बांग्लादेश कॉलिंग पैक
इस प्लान में आपको 7 दिन की वैलिडिटी के साथ 15 मिनट बांग्लादेश कॉल करने को मिलते हैं।
49 रुपए का 1 दिन के लिए हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा प्लान
इस प्लान में आपको 1 दिन की वैलिडिटी के साथ 25GB हाई-स्पीड अनलिमिटेड डेटा देता है, जिसके बाद स्पीड 64Kbps हो जाती है। इसमें क्रिकेट अनलिमिटेड डेटा का भी ऑफर है.
50 रूपये का मॉनेटरी टॉप-अप और ISD सपोर्ट प्लान
इस प्लान में आपको 39.37 रुपए का टॉकटाइम मिलता है और इसकी कोई तय नहीं होती। यह चीन-जापान ISD पैक को भी सपोर्ट करता है।