ICSI CSEET Result July इस वेबसाईट पर जारी, देखें अपना रिजल्ट

ICSI CSEET July रिजल्ट जारी, अभी देखें अपना रिजल्ट ये रहा ICSI CSEET Result का डायरेक्ट लिंक चेक करें

By GyanOK

Company Secretary Executive Entrance Test (CSEET) जुलाई 2025 का रिजल्ट भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) द्वारा घोषित किया जा चुका है. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर अपनी यूनिक आईडी और जन्म तिथि के माध्यम से चेक करना होगा. रिजल्ट के साथ ही उम्मीदवारों को उनके विषयवार नंबर भी दिखाई देंगे. गौरतलब है कि CSEET जुलाई 2025 के रिजल्ट की ओरिजनल कॉपी नहीं भेजी जाती.

ICSI CSEET July इस वेबसाईट पर जारी, देखें अपना रिजल्ट
ICSI CSEET July इस वेबसाईट पर जारी, देखें अपना रिजल्ट

ICSI CSEET July 2025 Result

ICSI CSEET July 2025 की परीक्षा 5 और 7 जुलाई को आयोजित की गई थी. 7 जुलाई को विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन किया गया था जिन्हें 5 जुलाई को तकनीकी समस्याओं के कारण परीक्षा में बैठने में कठिनाई हुई थी. अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक घोषणा के बाद अपने रिजल्ट को ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.

ICSI CSEET July 2025 Result कैसे चेक करें

सबसे पहले ICSI की आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं. अपनी यूनिक आईडी और जन्म तिथि के माध्यम से लॉगिन करें. इसके बाद अपना रिजल्ट डाउनलोड करें यहां उम्मीदवारों को उनके चार प्रमुख विषयोंBusiness Communication, Legal Aptitude and Logical Reasoning, Economic and Business Environment और Current Affairs & Quantitative Aptitude के अंक भी मिलेंगे.

CSEET 2025 Passing Criteria

CSEET परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40% अंक और कुल मिलाकर सभी पेपरों का 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है. इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर कोई Negative marking नहीं है

CSEET की परीक्षा हर साल चार बार होती है, यानी जनवरी, मई, जुलाई, और नवम्बर में. यह एक्साम Remote Proctored Mode में आयोजित की जाती है, जिससे उम्मीदवार अपने घर से परीक्षा में बैठ सकते हैं.

Author
GyanOK
GyanOK एडिटोरियल टीम में काफी अनुभवी पत्रकार एवं कॉपी राइटर हैं जो विभिन्न राज्यों, शिक्षा, रोजगार, देश-विदेश से संबंधित खबरों को कवर करते हैं, GyanOk एक Versatile न्यूज वेबसाइट हैं, इसमें आप समाचारों के अलावा, शिक्षा, मनोरंजन से संबंधित क्विज़ भी खेल सकते हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें