
HSSC CET: बदला गया एग्जाम सेंटर! इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा हरियाणा CET एडमिट कार्डहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी (CET) परीक्षा होने के कुछ दिन पहले एग्जाम सेंटर बदल दिए है. इस बदलाव का असर कुरुक्षेत्र जिले के सेंटर कोड 23028 के परीक्षार्थी पर पड़ेगा. पहले इनका परीक्षा केंद्र “माता वैष्णो देवी विद्या मंदिर, थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र (ब्लॉक बी)” था, जो अब बदलकर “गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिवानीखेड़ा, कुरुक्षेत्र” कर दिया गया है. यह सेंटर पुराने वाले से केवल 500 मीटर दूर है. जिन छात्रों का सेंटर बदल गया है, उन्हे अब नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
इन उम्मीदवारों को डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड
जिन परीक्षार्थियों का रोल नंबर – 5123028001 से 5123028258, 5223028001 से 5223028258, 5323028001 से 5323028258, और 5423028001 से 5423028258 के बीच हैं, उन्हें अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.
CET एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होने वाले है. राज्य में 1,338 सेंटरों पर यह एग्जाम चार शिफ्टों में होगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. ध्यान रखें परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले अपने सेंटर में पहुंच जाएं.