HSSC CET: बदला गया एग्जाम सेंटर! इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा हरियाणा CET एडमिट कार्ड

अगर आप हरियाणा CET की परीक्षा देने वाले हैं, तो यह खबर आपके लिए है! हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने अचानक कुछ उम्मीदवारों के एग्जाम सेंटर बदल दिए हैं। अगर आपका रोल नंबर भी प्रभावित उम्मीदवारों की लिस्ट में है, तो आपको तुरंत अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा।

By Pinki Negi

HSSC CET: बदला गया एग्जाम सेंटर! इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा हरियाणा CET एडमिट कार्ड
Haryana CET Admit Card

HSSC CET: बदला गया एग्जाम सेंटर! इन उम्मीदवारों को फिर से डाउनलोड करना होगा हरियाणा CET एडमिट कार्डहरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी (CET) परीक्षा होने के कुछ दिन पहले एग्जाम सेंटर बदल दिए है. इस बदलाव का असर कुरुक्षेत्र जिले के सेंटर कोड 23028 के परीक्षार्थी पर पड़ेगा. पहले इनका परीक्षा केंद्र “माता वैष्णो देवी विद्या मंदिर, थानेसर, जिला कुरुक्षेत्र (ब्लॉक बी)” था, जो अब बदलकर “गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल, भिवानीखेड़ा, कुरुक्षेत्र” कर दिया गया है. यह सेंटर पुराने वाले से केवल 500 मीटर दूर है. जिन छात्रों का सेंटर बदल गया है, उन्हे अब नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

इन उम्मीदवारों को डाउनलोड करना होगा एडमिट कार्ड

जिन परीक्षार्थियों का रोल नंबर – 5123028001 से 5123028258, 5223028001 से 5223028258, 5323028001 से 5323028258, और 5423028001 से 5423028258 के बीच हैं, उन्हें अपना नया एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा.

CET एग्जाम 26 और 27 जुलाई को होने वाले है. राज्य में 1,338 सेंटरों पर यह एग्जाम चार शिफ्टों में होगा. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3:15 बजे से शाम 5:00 बजे तक होगी. ध्यान रखें परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले अपने सेंटर में पहुंच जाएं.

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें