
अगर आप रोजाना मेट्रो से सफर करते हैं तो अब आपको टिकट काउंटर से टिकट खरीदने के लिए लाइन नही लगानी पड़ेगी। क्योंकि अब आप केवल घर बैठे व्हाट्सऐप के जरिए मिनटों में टिकट बुक कर सकेंगे। जी हाँ, दिल्ली मेट्रो समेत कई अन्य शहरों में व्हाट्सऐप टिकट बुकिंग सार्विस शुरू हो चुकी है। एक सिम्पल चैटबॉट से बातचीत करके आप मिनटों में डिजिटल टिकट प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे में यदि आप भी WhatsApp के जरिए मेट्रो टिकट बुक करना चाहते हैं तो इसकी पूरी प्रक्रिया की जानकारी आप हमारे लेख के माध्यम से जान सकेंगे।
यह भी देखें: WhatsApp पर ब्लू टिक कैसे पाएं? जानिए किन खास लोगों को ही मिलती है ये पहचान!
क्या है WhatsApp से टिकट बुक करने का सिस्टम
बता दें, WhatsApp से टिकट बुक करने के यह डिजिटल सर्विस शुरू हो चुकी है, इस सर्विस के जरिए आप चैटबॉट को मैसेज भेजकर मेट्रो टिकट बुक कर सकते हैं। यह प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल और सुरक्षित है, इसके लिए आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप एक्टिव रखना होगा साथ ही पेमेंट के लिए आपके पास यूपीआई या डेबिट कार्ड जैसे ऑप्शन भी होना चाहिए।
यह भी देखें: सिर्फ 2 महीने में फट गया नया फोन! चार्जिंग के वक्त न करें ये 5 खतरनाक गलती
WhatsApp से टिकट बुक कैसे करें?
WhatsApp से टिकट मेट्रो टिकट बुक करने के लिए आप यहाँ बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- सबसे पहले अपने फोन में DMCR व्हाट्सऐप नंबर +91 9650855800 सेव करें। यदि आप किसी अन्य शहर में है तो वहाँ की मेट्रो सर्विस की वेबसाइट से व्हाट्सऐप नंबर चेक करें।
- अब व्हाट्सऐप खोलकर उस नंबर पर Hii या Ticket टाइप करके सेंड करें।
- अब रूट और स्टेशन का चयन करें, जिसके बाद चैटबॉट आपको कुछ विक्लप देगा।
- यहाँ आप अपनी यात्रा के रूट का चयन करके, यात्रा की तारीख और समय का चयन करें।
- साथ ही टिकट की संख्या यानी कितनी टिकट बुक करनी है, वह भरें।
- अब आपको पेमेंट ऑप्शन मिलेगा, इसका चयन कर टिकट बुकिंग के लिए पेमेंट करें।
- जिसके बाद आपको QR कोड वाला टिकट मिलेगा, इस कोड को एंट्री गेट पर स्कैन करके आप अपना सफर पूरा कर सकते हैं।
यह भी देखें: WhatsApp में जल्द आएगा चौंकाने वाला AI फीचर! बिना पढ़े मैसेज की मिलेगी पूरी जानकारी