पंजाब के स्कूल और कॉलेज गर्मी की छुट्टियों के बाद दोबारा खुल चुके हैं. लेकिन अब एक बार फिर छुट्टी को लेकर सवाल उठने लगे हैं. वजह है मुहर्रम इस्लामी कैलेंडर का पहला महीना, जो शिया समुदाय के लिए खास धार्मिक महत्व रखता है. हर साल मुहर्रम की तारीख चांद दिखने पर तय होती है, और इस बार भी वही हुआ है. लोग ये जानना चाहते हैं कि 6 जुलाई को छुट्टी होगी या 7 जुलाई को.

अगर आज चांद नहीं दिखा, तो कल छुट्टी पक्की!
सरकारी आदेशों के मुताबिक, अगर शनिवार 6 जुलाई को चांद नजर नहीं आता, तो सोमवार 7 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. यानी स्कूल, कॉलेज, और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे.
डीसी के आदेश का इंतजार
फिलहाल यह फैसला जिलों के डीसी यानी डिप्टी कमिश्नर के आदेश पर निर्भर करता है. लुधियाना के डीसी हिमांशु अग्रवाल का आदेश आना अभी बाकी है लोगों की नजर अब उन्हीं के फैसले पर टिकी है.
नतीजा क्या निकलेगा?
अगर आज चांद नहीं दिखा तो पंजाब के ज़्यादातर जिलों में 7 जुलाई को छुट्टी तय मानी जा रही है. स्कूल-कॉलेज के बच्चों से लेकर ऑफिस जाने वाले कर्मचारी तक सभी इस आदेश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
तो अगर आप पंजाब में रहते हैं और सोच रहे हैं कि सोमवार को काम पर जाना होगा या नहीं, तो थोड़ी देर और रुकिए. आज रात चांद दिखेगा या नहीं उसी पर सब कुछ निर्भर करता है.