Schools Closed: 26 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल, आधिकारिक नोटिस जारी देखें

अगर आपके बच्चे स्कूल जाते हैं या आप खुद छात्र हैं, तो ये खबर आपके लिए जरूरी है! 26 जुलाई को देशभर में सभी स्कूल रहेंगे बंद, सरकार ने इसके लिए आधिकारिक नोटिस जारी कर दिया है। लेकिन आखिर क्या है इसके पीछे की वजह? क्या सिर्फ एक दिन या आगे भी बढ़ेगी छुट्टी? जानिए पूरी डिटेल यहां!

By Pinki Negi

हरियाणा सरकार ने अहम फैसला लेते हुए राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 जुलाई को बंद करने की घोषणा की है। यह फैसला ग्रुप-3 पदों के लिए 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) के चलते लिया गया है। जींद के चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय में पहुँचे शिक्षा मंत्री महिपाल ढाडा ने इसकी घोषणा की है। वहीँ हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने ऐलान किया है की अमृतधारी सिखों को धार्मिक चिह्न पहनने और तीज के अवसर पर महिलाओं को मंगलसूत्र पहनने की छूट रहेगी।

यह भी देखें: दिल्ली के स्कूल में पढ़ रहा है आपका बच्चा? सरकार देगी ₹20,000 की सीधी मदद! जाने कैसे

26 जुलाई को बंद रहेंगे सभी स्कूल

राज्य में 26 और 27 जुलाई को सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) का आयोजन किया जाना है, जिसके कारण सभी स्कूलों को बंद रखा जाएगा। इस परीक्षा में कुल 13,48,697 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है और इसके लिए राज्य में कुल 1338 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इस फैसला से परीक्षा की सुचारु प्रक्रिया सुनिश्चित करने और व्यवधानों को कम करने का कार्य किया जाएगा।

यह भी देखें: दुनिया का सबसे महंगा स्कूल, मात्र 1 घंटे की फीस ₹1.88 लाख, पढ़ाई भी सिर्फ ऑनलाइन जानिए कहां है ये स्कूल

14 हजार पुलिस कर्मी होंगे तैनात

HSSC CET परीक्षा के आयोजन के लिए देशभर में करीब 14 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए जाएंगे, आयोग के चेयरमैन ने बताया की प्रदेश के कुल 1338 केंद्रों पर औसतन दस पुलिसकर्मी तैनात होंगे। इसके अलावा 1400 एचएसएससी प्रतिनिधियों को तैनात किया गया है, जिन संस्थानों में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, वहां के कर्मचारियों को परीक्षा अमले के रूप में तैनात किया जाएगा।

हरियाणा CET परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए सुगम परिवहन की सुविधा के लिए हरियाणा रोडवेज का रोहतक डिपो शटल बसें संचालित करेगा।

यह भी देखें: अब स्कूल में होगा छोटे बच्चों का आधार अपडेट! UIDAI का बड़ा फैसला

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें