DGCA के नए नियम लागू! भारत में अब पूरी तरह बदलेगी हवाई यात्रा, जानिए क्या हैं बड़े बदलाव!

भारत सरकार ने DGCA के तहत हवाई उड़ानों के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जो यात्रियों के लिए खास मायने रखता है। टिकट बुकिंग से लेकर सुरक्षा प्रोटोकॉल तक कई नई पॉलिसी आई हैं। क्या ये नियम आपकी फ्लाइट को प्रभावित करेंगे? पूरी डिटेल और जरूरी जानकारियां जानने के लिए आगे पढ़ें!

By Pinki Negi

देश में हवाई उड़ानों को लेकर नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने भारतीय वायुयान नियम 2024 के नियमों में बड़ा बदलाव किया है, जिसके लिए निदेशालय की और से नए नियमों का ड्राफ्ट भी जारी किया गया है। नए नियम के मुताबिक सरकार ने यह साफ कर दिया है की सभी दस्तावेज डिजिटल फॉर्म में होने चाहिए और फीस भी ऑनलाइन जमा होगी। यह नियम भारत में रजिस्टर्ड विमानों के साथ-साथ विदेशों के उन विमानों पर भी लागू होंगे जो भारत में ऑपरेट कर रहे हैं।

इसके साथ ही सरकार ने यह भी कहा है अगर इन नियमों पर कोई अपनी राय या सुझाव देना चाहता है, तो वह 30 दिनों के भीतर भेजें, इन नियमों में हवाई जहाज, ड्रोन, पायलट, हेलीकॉप्टर, उड़ान योग्या जैसे जरुरी तकनीकी शब्दों की परिभाषाएँ साफ-साफ दी गई हैं।

यह भी देखें: फ्री में चाहिए फैंसी मोबाइल नंबर जैसे 9999, 1111 या 000 वाला? यहां मिलेगा, जान लें तरीका

किस आधार पर बनाए गए नियम

बता दें, भारतीय वायुयान नियम 2025 में लाए गए नए नियम से पहले पुराने नियम 1937 से चलते आ रहे थे, जब हवाई उड़ाने बहुत सीमित हुआ करती है। इनमें ड्रोन, फ्लाइट, चार्टर, हलके विमानो के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई थी। जबकि अब नए नियम आधुनिक तकनीकी को ध्यान में रखते हुए दुनियाभर के हवाई मानकों (ICAO) के हिसाब से बनाए गए हैं, इससे विदेशी कंपनियों को भी भारत में काम करने में सहयुलियत होगी और हवाई सिस्टम अधिक मजबूत होगा।

यह भी देखें: PAN कार्ड बनवाने के लिए यह डॉक्यूमेंट अब अनिवार्य! आधार लिंक की आख़िरी तारीख भी जान लें

30 दिनों के भीतर दे सकते हैं सुझाव

सरकार द्वारा हवाई उड़ानों को लेकर जारी नए नियम पर आम जनता से 30 दिनों के भीतर सुझाव् और आपत्तियां मांगी हैं, जिसके लिए नागरिक ईमेल और डाक के जरिए DCGA को अपनी राय भेज सकते हैं। इस नियम से भारत का विमानन क्षेत्र और अधिक मजबूत बन सकेगा।

यह भी देखें: Post Office की जबरदस्त स्कीम! सिर्फ 5 साल में कमाएं 35 लाख, साथ में लोन की सुविधा भी

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें