दो नहीं पूरे 7000 मिले… इन किसानों की आ गई मौज, सरकार ने भेजे 7 हजार रुपये

आंध्र प्रदेश राज्य के नागरिकों के लिए बड़ी खबर है। राज्य सरकार ने 47 लाख किसानों के खातों में 7,000 रूपए की आर्थिक सहायता की पहली क़िस्त ऑनलाइन ट्रांसफर की है। किसानों को राज्य सरकार के साथ केंद्र सरकार भी मदद दे रही है

By Pinki Negi

दो नहीं पूरे 7000 मिले… इन किसानों की आ गई मौज, सरकार ने भेजे 7 हजार रुपये
दो नहीं पूरे 7000 मिले… इन किसानों की आ गई मौज, सरकार ने भेजे 7 हजार रुपये

आज 2 अगस्त 2025 को देश के सभी किसान खुशखबरी मना रहें हैं क्योंकि पीएम मोदी ने आज वाराणसी के कार्यक्रम से लाभार्थी किसानों की 20वीं क़िस्त जारी कर दी है। इस क़िस्त के तहत इनके खातों में 2,000 रूपए की राशि भेजी गई है। तो दूसरी और आंध्र प्रदेश के 47 लाख किसान भी खुश होकर उत्सव मना रहें हैं क्योंकि सीएम एन चंद्रबाबू नायडू की सरकार ने इनके खातों में 7 हजार रूपए की राशि भेजी है। सभी किसान अगस्त के महीने को बहुत ही शुभ बता रहें हैं क्योंकि उन्हें डबल फायदा हुआ है।

यह भी देखें- अब नहीं पड़ेगी गैस सिलेंडर की जरूरत, यूपी सरकार की नई योजना, जानें इसके बारे में

किसानों को मिलें 7,000 रूपए!

आंध्रप्रदेश के किसानों को अन्नदाता सुखीभव के तहत पहली क़िस्त शनिवार को मिल गई है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को प्रति वर्ष 20,000 की आर्थिक सहायता दी जाएगी ताकि वे अपने कृषि से जुड़े काम आसानी से कर सके और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार कर पाएं। राज्य के लाखों किसानों को पहली क़िस्त में 7,000 रूपए दिए गए हैं।

जानकारी के लिए राज्य सरकार ने 5,000 रूपए और केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 2,000 रूपए की राशि किसानों के अकाउंट में ऑनलाइन डीबीटी के माध्यम से ट्रांसफर की है। योजना के लिए राज्य सरकार ने 2,343 करोड़ रूपए का खर्च किया है।

चुनावी वादे को किया जा रहा पूरा

जानकारी के लिए बता दें नायडू ने 2024 के चुनावी वादे किए थे जिन्हें अब अन्नदाता सुखीभव योजना के तहत पूरा किया जा रहा है। सरकार राज्य के किसानों को भारी मात्रा में वित्तीय सहायता दे रही है जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें