
अगर आप सोना या चंडी खरीदने की सोच रहे है, तो आपके लिए यह खबर आपके लिए बेहद जरुरी है, शुक्रवार को सोने की कीमतों में जोरदार उछाल देखा गया है, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोना 700 रुपए महंगा हो कर 99,370 प्रति ग्राम पहुंच गया है, और वहीं चांदी भी 1,500 रुपए बढ़कर 1,05,500 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।
यह भी देखें: सावन में बेलपत्र तोड़ने के नियम, शिवलिंग पूजा में बेलपत्र अर्पित करने का सही तरीका और नियम जानें
क्या है 10 ग्राम सोने की कीमत
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार गुरुवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 98,670 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था, शुक्रवार को इसमें 700 रुपए की तेजी आई है, इसी तरह 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 600 रुपए बढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जबकि यह एक दिन पहले 98,200 रुपए पर थी, चांदी की बात करे तो उसमें भी जबरदस्त तेजी देखी गई गुरुवार को चांदी 1,04,000 प्रति किलोग्राम पर बंद थी, लेकिन शुक्रवार को 1,500 रुपए की बढ़त के साथ यह 1,05,500 प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई।
सोना चांदी की कीमतों में तेजी की वजह क्या है
ग्लोबल ट्रेड टेंशन यानी वैश्विक व्यापर तनाव और अमेरिकी डॉलर की स्थिरता के बावजूद निवेशक सोने और चांदी जैसी सुरक्षित सम्पत्तियों को ओर रुख कर रहे है, सौमिल गाँधी जो की HDFC Securities के सीनियर एनालिस्ट है, उन्होंने बताया की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा से आयात पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा और अन्य व्यापर साझेदारों पर 15 -20 प्रतिशत तक के blanket tariffs की योजना ने बाजार में बेचैनी बढ़ा दी है, निवेशक अनिश्चितताओं से बचने के लिए सोने में निवेश बढ़ा रहे है।
क्या आगे और महंगा होगा सोना
सौमिल गाँधी का कहना है, की आने वाले दिनों में टैरिफ से जुडी खबरें और व्यापर नीति की दिशा ही तय करेगी की सोना और चांदी की कीमतें आगे कैसी रहेंगी, अगर तनाव और बढ़ा तो कीमतें और चढ़ सकती है।