
सोने की कीमतों में हफ्तेभर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) से लेकर घरलू मार्किट तक में सोना सस्ता हो गया है। MCX पर सोमवार से शुक्रवार के बीच 24 कैरेट सोना 10 ग्राम के हिसाब से 1500 रूपये से अधिक सस्ता हो गया है । वहीं घरलू बाजार में भी अलग-अलग कैरेट सोने के भाव में गिरावट आई है। तो चलिए जानते हैं सोने की क्वालिटी के हिसाब से इसके लेटेस्ट रेट और इससे जुडी पूरी जानकारी।
यह भी देखें: Bank Holiday August 2025: अगस्त में आधे महीने तक बंद रहेंगे बैंक, आपके यहाँ कब-कब बंद रहेंगे बैंक देखें
क्या है MCX पर सोने के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड के रेट बीते सप्ताह पहले कारोबारी दिन सोमवार को 5 अगस्त की एक्सपायरी वाले 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का रेट 99,328 रूपये था। जो शुक्रवार तक कम होकर 97,806 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। इसमें केवल 25 जुलाई को 920 रूपये प्रति 10 ग्राम की तगड़ी गिरावट आई, जबकि हफ्ते के 5 कारोबारी दिनों में यह 1522 रूपये तक सस्ता हुआ है।
घरेलू बाजार में कितना सस्ता हुआ सोना
घरेलू बाजार की बात करें तो इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की की वेबसाइट के मुताबिक 21 जुलाई को 10 ग्राम 999 शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,896 रूपये थी, जो की बीतें शुक्रवार को 98,390 रूपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी हफ्तेभर में घरेलू बाजार में सोना 506 रूपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ।
यह भी देखें: अब पावर कट में भी नहीं होगा WiFi बंद! बस अपनाएं ये आसान तरीका!
क्या है सोने के लेटेस्ट रेट्स
- 22 कैरेट सोना: 96,030 रूपये/10 ग्राम
- 20 कैरेट सोना: 87,570 रूपये/10 ग्राम
- 18 कैरेट सोना: 79,690 रूपये/10 ग्राम
- 14 कैरेट सोना: 63,460 रूपये/10 ग्राम
ज्वैलरी खरीद पर अलग से चार्ज
बता दें इंडियन बुलियन ज्वैलर्स की वेबसाइट पर अपडेट किए गए सोने के रेट देशभर में सामान रहते हैं। लेकिन यदि आप सर्राफा की दुकानों से सोने की ज्वैलरी खरीदने जाते हैं, तो इसपर 3 फीसदी जीएसटी और मार्केटिंग चार्ज अलग से देना होता है, जिससे इसकी कीमत में इजाफा होता है। हालाँकि शहर के हिसाब से मार्केटिंग चार्ज अलग-अलग हो सकता है।
यह भी देखें: Income Tax Calculation: कितनी इनकम पर देना होगा टैक्स? खुद ही ऐसे करें टैक्स कैलकुलेशन, देखें