आज गिर गए सोने-चांदी के दाम! जाने आपके शहर में 10 जुलाई 2025 के ताजा रेट

10 जुलाई 2025 को सोना और चांदी दोनों के दाम में आई बड़ी गिरावट! क्या आपके शहर में भी आम जनता को फायदा मिलने वाला है? जानिए 24 कैरेट सोने का प्रति ग्राम रेट, चांदी की कीमत और बाज़ार में इसकी बदलती ट्रेंड पर एक्सपर्ट्स की राय। अभी देखें और अपडेटेड जानकारी से हो जाएँ तैयार!

By Pinki Negi

सोने और चांदी के भाव में आज यानी 10 जुलाई, 2025 को एक बार फिर बदलाव देखने को मिल है, दरअसल शेयर बाजार में तेजी के बाद लगातार बढ़ती जा रही सोने और चांदी की कीमतों में आज कमी आई है। बता दें दुनियभार में ट्रंप डील और टैरिफ की घोषणा के बाद से आज 24 कैरेट सोने का दाम 98,170 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है, जबकि एक दिन पहले यह कीमत 98,850 रुपये थी। वहीं 22 कैरेट सोने का दाम आज 88,990 रुपये/ 10 ग्राम पर है।

वहीं 18 ग्राम सोने की बात करें तो इसकी कीमत 73630 रुपये/ 10 ग्राम हो गई है। जबकि चांदी की कीमत में कमी के बाद आज ये 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है, ऐसे में आपके शहर में आज सोने और चांदी की कीमत क्या है चलिए जानते हैं इसकी पूरी जानकारी।

यह भी देखें: जनधन खाते बंद कर रही सरकार? खाताधारकों में हड़कंप! सरकार ने द‍िया यह जवाब

जानिए अपने शहर का ताजा भाव

10 जुलाई को देश के विभिन्न शहरों में सोने के अलग-अलग भाव देखने को मिले हैं, वहीं दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू, हैदराबाद, औरंगाबाद, भोपाल, भिवंडी, गाजियाबाद, मैसूर में चांदी 1,09,900 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है।

शहर 24 कैरेट सोना 22 कैरेट सोना
दिल्ली98,320 रुपये90,140 रुपये
मुंबई98,170 रुपये89,990 रुपये
चेन्नई98,170 रुपये89,990 रुपये
कोलकाता98,170 रुपये89,990 रुपये
बेंगलुरू98,170 रुपये89,990 रुपये
हैदराबाद98,170 रुपये89,990 रुपये
अहमदाबाद98,220 रुपये90,040 रुपये
भोपाल98,220 रुपये90,040 रुपये

यह भी देखें: नया फोन लेने का सोच रहे हैं? अगले हफ्ते लॉन्च होंगे ये 8 स्मार्टफोन, लिस्ट में OnePlus का 7100mAh बैटरी वाला फोन भी

कैसे तय होती है कीमत?

सोने और चांदी की कीमतें कई सारे फ़ैक्टर्स पर निर्भर करती है, इसमें अमेरिकी डॉलर के मूल्य में उतार-चढ़ाव, एक्सचेंज ड्यूटी, कस्टम ड्यूटी आदि शामिल है। इंटेरनेशनल मार्केट में उतार-चढ़ाव का सीधा असर सोने और चांदी की कीमतों पर किस है। वहीं देश के किस शहर में कितने रुपये का सोना मिलेगा, यह इस बात पर भी निर्भर करता है की ज्वैलर्स किस भाव पर सोना खरीद रहा है। उसके द्वारा खरीदे गए भाव को स्पॉट रेट यानी हाजिर भाव कहा जाता है।

MCX (मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज) पर गोल्ड किस भाव पर ट्रेड कर रहा है उस आधार पर ही स्टॉक प्राइस तय किया जाता है। वहीं भारत या दुनियाभर के बाकी देशों में सोने की कीमत दुनिया की सबसे बड़ी बुलियन मार्केट तय करती है।

यह भी देखें: सिर्फ PAN नंबर से ट्रैक करें सभी म्यूचुअल फंड निवेश, जानें क्या है नया तरीका!

Author
Pinki Negi
GyanOK में पिंकी नेगी बतौर न्यूज एडिटर कार्यरत हैं। पत्रकारिता में उन्हें 7 वर्षों से भी ज़्यादा का अनुभव है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2018 में NVSHQ से की थी, जहाँ उन्होंने शुरुआत में एजुकेशन डेस्क संभाला। इस दौरान पत्रकारिता के क्षेत्र में नए-नए अनुभव लेने के बाद अमर उजाला में अपनी सेवाएं दी। बाद में, वे नेशनल ब्यूरो से जुड़ गईं और संसद से लेकर राजनीति और डिफेंस जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर रिपोर्टिंग की। पिंकी नेगी ने साल 2024 में GyanOK जॉइन किया और तब से GyanOK टीम का हिस्सा हैं।

हमारे Whatsaap ग्रुप से जुड़ें